
शिजियाझुआंग। चीन के उत्तरी हेबेई प्रांत में रिकॉर्ड तोड़ भारी बारिश से आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 16 लोग लापता हैं। प्रांत में परिवहन, बिजली, संचार और पानी की सुविधाओं सहित बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को मूसलाधार बारिश और भीषण बाढ़ ने हेबेई प्रांत के 110 काउंटी, शहरों और जिलों में कहर बरपाया है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में परिवहन, बिजली, संचार और पानी सहित बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रांत को 95.81 अरब युआन का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है और इसको लेकर अभी आकलन और सत्यापन जारी है। गुरुवार तक बाढ़ ने करीब 30 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया था। कुल 3,19,700 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। जबकि 1,31,500 हेक्टेयर फसल नष्ट हो चुकी है। आवासीय क्षेत्रों को भी नुकसान पहुंचा है और 40,900 घर ढह गए हैं। जबकि 1,55,500 घरों का ज्यादातर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बालबाड़ी (किंडरगार्टन) सहित कुल 1,150 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को नुकसान पहुंचा है।
आज की अन्य खबरें…
सहारनपुर में नाले की खुदाई के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत; 4 की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले के गंगोह थाना इलाके में बाईपास रोड पर नगर पालिका द्वारा बनाए जाने वाले नाले की खुदाई के दौरान पास के मकान की दीवार गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि गंगोह नगर पालिका द्वारा बाईपास रोड से पदम सिनेमा मार्ग पर नाले की खुदाई का कार्य किया जा रहा था। गहरी खुदाई होने के कारण पास के एक गोदाम की दीवार अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ी, जिससे नाले की खुदाई कर रहे पांच मजदूर इसकी चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल मजदूरों को तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एक मजदूर नौशाद (28) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल चार अन्य मजदूरों का इलाज चल रहा है।
झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, CRPF के एक जवान की मौत; दूसरा घायल
चाईबासा। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के माओवादियों के साथ एक मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की मौत हो गई। जबकि, दूसरा जवान घायल हो गया। पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मीडिया को बताया कि राज्य की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर टोंटो इलाके के एक जंगल में सुबह करीब 11 बजे मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के एक दल ने जंगल में माओवादियों के खिलाफ एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।
Jharkhand | An encounter broke out between security forces and naxals. One of two CRPF personnel, who were injured, succumbed to his injuries. After the encounter, both were airlifted to Ranchi for better treatment. At the hospital one was declared dead: Chaibasa police
— ANI (@ANI) August 11, 2023
मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगने से घायल हुए CRPF के दो जवानों की पहचान सुशांत कुमार और मुन्ना के रूप में हुई। उन्होंने बेहतर उपचार के लिए हवाईमार्ग से रांची लाया गया, लेकिन सुशांत ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने चिकित्सकों के हवाले से बताया कि दूसरे जवान की हालत स्थिर है। बता दें कि सुशांत को मुठभेड़ के दौरान सीने में गोली लगी थी, जबकि मुन्ना के पैर में गोली लगी।
दिल्ली के MCD स्कूल में 24 बच्चे बीमार, हड़कंप मचा
नई दिल्ली। दिल्ली के नारायणा इलाके में स्थित एक नगर निगम स्कूल के 24 छात्र शुक्रवार को कथित तौर पर स्कूल के पास हुई गैस रिसाव की एक घटना के कारण बीमार हो गए। दिल्ली नगर निगम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने मीडिया को बताया कि 19 छात्रों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकी नौ छात्रों को आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि स्कूल के पास गैस रिसाव की घटना के कारण छात्र बीमार पड़ गए। सभी छात्र ठीक हैं, दो अस्पतालों में चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं। नगर निकाय के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल और स्कूल पहुंचे। मौके पर नगर निगम के शिक्षा विभाग के अफसर भी मौजूद हैं। अधिकारी ने कहा कि यह घटना किस वजह से हुई हम अपने स्तर पर इसकी जांच करेंगे।
24 students of a municipal school in Delhi's Naraina area were taken ill allegedly due to a gas leak incident nearby: MCD officials
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2023
अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार टेंपो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसा; 10 की मौत
गुजरात। अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार टेंपो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 5 महिलाओं और 3 बच्चे शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि टेंपो में सवार लोग चोटीला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1689916135930830848?s=20