ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में NDA की अहम बैठक, पीएम मोदी कर रहे अध्यक्षता; विपक्ष से मुकाबले के लिए 38 दलों का जमावड़ा लगा

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल 38 दलों की बैठक दिल्ली के अशोक होटल में शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (अजित पवार गुट), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, चिराग पासवान समेत कई नेता मौजूद हैं। एनडीए की बैठक में एनडीए के 25 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर प्रस्ताव पास होगा। इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से NDA गठबंधन की सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी। बता दें कि NDA मई 1998 में बनाई गई थी, तब इसके संयोजक जार्ज फर्नांडिस थे।

आज की अन्य खबरें…

सहारनपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत, खौफनाक मंजर देख अधिकारियों के उड़े होश

उत्तर प्रदेश। सहारनपुर जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। देहरादून-अंबाला हाईवे पर एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार में आग लग गई, इस दौरान एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस खौफनाक मंजर को देखने के बाद अधिकारियों और आसपास इकट्ठा हुए लोगों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार में आग लगने के बाद कार की खिड़कियां लॉक हो गई थी, जिसके कारण सभी लोग कार में फंसे रह गए। हादसा नेशनल हाईवे-344 रामपुर मनिहारन क्षेत्र में चुनेटी फाटक के पास बने पुल पर हुआ है। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक सभी शव बुरी तरह जल चुके थे। सभी मृतक हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों को पकड़ा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवान ने ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में जवान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि BSF जवान 154 बीएन बटालियन धनाना सीमा चौकी पर तैनात था। जवान की पहचान संदीप विरादार पुत्र सुरेश कर्नाटक निवासी के रूप में हुई है। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

ठाणे में ट्रक ने जीप को मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत; 8 घायल

महाराष्ट्र। ठाणे जिले में मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कंटेनर ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस कंट्रोल रूम से एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया और पलट गया। भारी बारिश के बीच दुर्घटना भिवंडी तालुका के पडघा क्षेत्र में खडोली मोड़ पर हुई। घायल लोगों को भिवंडी के आईजीएम अस्पताल और कलवा के एक सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button