जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

बालाघाट में जहरीली गैस के कारण दो किसानों की मौत, कुएं में मोटर सुधारने के लिए उतरे थे

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सोमवार को दो किसानों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। पांढरवानी के उदासीटोला में जहरीली गैस के रिसाव से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, खेत के कुएं में मोटर सुधारने के लिए 28 वर्षीय युवक रामलाल नागेश्वर उतरे थे, जो कुएं में उतरते ही जहरीली गैस की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए। जिसे बचाने खेत में काम कर रहे एक अन्य व्यक्ति भी उतरे और वो भी बेहोश हो गए। जहरीली गैस के कारण कुएं में दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर लालबर्रा तहसीलदार, एसडीओपी वारासिवनी, एसडीएम कामिनी ठाकुर, प्रभारी थाना प्रभारी विजय बघेल, सरपंच अनीस खान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं।

आज की अन्य खबरें…

पश्चिम सिक्किम में लापता आईआरबी जवान का शव मिला

गंगटोक इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के लापता जवान का शव पश्चिम सिक्किम जिले से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम ने 29 वर्षीय पसांग शेरिंग भूटिया का शव और उसका दोपहिया वाहन एक निजी बालिका विद्यालय के पास एक नाले से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पश्चिम सिक्किम का निवासी आईआरबी जवान तीन दिन से लापता था और परिजनों ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

झारखंड के पलामू में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी, मौत

मेदिनीनगर झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जवान की पहचान 31 वर्षीय प्रांजल नाथ के रूप में हुई है, जो राज्य की राजधानी रांची से लगभग 180 किलोमीटर दूर, जिले के चियांकी गांव के पास स्थित सीआरपीएफ की 112 बटालियन के मुख्यालय में तैनात था। पलामू के सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बताया कि घटना की सही वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है। गर्ग ने बताया कि जवान दो महीने की छुट्टी के बाद आठ जुलाई को वापस आया था। पुलिस ने बताया कि जवान असम के तेजपुर के पिथखुवा इलाके का रहने वाला था। वह बूढ़ा पहाड़ में चलाए गए माओवादी विरोधी अभियान में भी शामिल था, जिसे हाल ही में सुरक्षा बलों ने माओवादियों से मुक्त कराया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button