क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

जीशान अली ने डेविस कप कोच पद से दिया इस्तीफा, स्वीडन के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत को झटका

नई दिल्ली। जीशान अली ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने राष्ट्रीय टेनिस सेंटर (एनटीसी) के विकास पर ध्यान लगाने के लिए भारतीय डेविस कप टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। जीशान (54 वर्ष) 2013 में नई दिल्ली में दक्षिण कोरिया के खिलाफ मुकाबले से पहले नंदन बाल की जगह टीम के कोच बने थे, जब देश के शीर्ष खिलाड़ियों ने खेलने की बेहतर परिस्थितियां मुहैया कराने की मांग करते हुए अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के खिलाफ बगावत कर दी थी और नई दिल्ली में कोरिया के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। बता दें कि भारतीय टीम 14-15 सितंबर को स्टॉकहोम में हार्ड इंडोर कोर्ट में स्वीडन से भिड़ेगी।

जीशान ने मीडिया से कहा कि, मुझे लगा कि अब मेरे लिए डेविस कप टीम के कोच पद से इस्तीफा देने का सही समय है। क्योंकि, कप्तान बनाए जाने के बाद मैं डेविस कप टीम के कोच के तौर पर शिखर पर अपना जुड़ाव खत्म करना चाहता था। मैंने अपना इस्तीफा परसों ही दे दिया था। उन्होंने कहा कि मैं 9 से ज्यादा साल डेविस कप में खेला और 11 साल से डेविस कप टीम का कोच रहा हूं। सबसे बड़ी बात मैंने टीम की कप्तानी भी की। मुझे नहीं लगता कि देश में इस तरह का कोई भी व्यक्ति है, जिसे ये सभी तीनों चीजें करने का सम्मान मिला हो।

आज की अन्य खबरें…

झारखंड के पलामू में दो माओवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले में दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एसपी रेशमा रमेशन ने बताया कि माओवादियों को हुसैनाबाद क्षेत्र के पाही गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार माओवादियों की पहचान प्रसिद्ध परहैया (27) और दौलत यादव (30) के रूप में की गई है। एसपी ने बताया कि उनके पास से बंदूकें, पिस्तौल समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।

मेघालय के कुछ हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.7 तीव्रता मापी गई

शिलांग। मेघालय के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान के संबंध में कोई खबर नहीं हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया। इसका केंद्र पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले में, 10 किलोमीटर गहराई पर था। पूर्वोत्तर राज्य भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं और यहां अक्सर भूकंप आते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button