
महाराष्ट्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। नागपुर के बोरखेड़ी फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार कार रेलवे ट्रैक पर गिर गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे की बताई जा रही है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई ट्रेन ट्रैक से नहीं गुजर रही थी नहीं तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Maharashtra | Today at around 7.30 am, a speeding car fell on the railway track from the Borkhedi flyover in Nagpur. 5 people travelling in the car were injured in the accident. The injured have been admitted to a local private hospital for treatment: Butibori Police pic.twitter.com/49sAqICtEb
— ANI (@ANI) July 2, 2023
आज की अन्य खबरें…
IIT खड़गपुर परिसर में लगी भीषण आग, छात्रावास के कॉमन रूम जलकर खाक
खड़गपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर परिसर में रविवार तड़के आग लग गई, जिससे छात्रावास के कॉमन रूम में छात्रों के बिस्तर और अन्य सामान नष्ट हो गए। आईआईटी के अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। घटना सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है, जब परिसर के छात्रावासों में से एक लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) हॉल से गहरा धुआं निकलता देखा गया। मौके पर दो दमकल भेजे गए और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन विभाग ने बताया कि हॉस्टल के कॉमन रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो। गर्मियों की छुट्टी के कारण वर्तमान में नियमित कक्षाएं आयोजित नहीं होने के चलते केवल कुछ छात्र ही परिसर में रह रहे हैं। आग से एलबीएस कॉमन रूम में रखे उन छात्रों के सामान जलकर राख हो गया है।
सुपौल में वज्रपात का कहर… पान की दुकान के पास खड़े दो लोगों की मौत, 2 झुलसे

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। पुलिस ने बताया कि सिसौनी गांव में एक पान दुकान पर कुछ लोग खड़े थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। इस घटना में मुसहरु साह (62) और लगन यादव (50) की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि झुलसे हुए दोनों लोगों को इलाज निर्मली स्थित अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
कोलंबिया के विलाविकेंसियो में प्रशिक्षण के दौरान वायु सेना के विमान हवा में टकरा गए, 2 की मौत; देखें VIDEO
कोलंबिया के विलाविकेंसियो में बड़ा हादसा हो गया। कोलंबियाई वायु सेना के विमान हवा में टकरा गए। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब विमान प्रशिक्षण के दौरान आसमान में उड़ रहा था। इसी दौरान वायु सेना के दो विमान आपस में टकरा गए। जिसके कारण यह हादसा हो गया। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, यह घटना विलाविकेंसियो एयर बेस पर हुई है।
#कोलंबिया के विलाविकेंसियो में बड़ा हादसा, प्रशिक्षण के दौरान #वायु_सेना के विमान के हवा में टकराने से 2 लोगों की मौत। देखें VIDEO#ColombiaPlaneCrash #Colombia #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YeZ4b7amlT
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 2, 2023
कंबोडिया में नाइट क्लब में आग लगने से 6 लोगों की मौत

नोम पेन्ह। कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में एक मरम्मत के अधीन नाइट क्लब में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। नगर निगम के एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के तुओल कोर्क जिले के नाइट क्लब में स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम पांच बजे लगी। उन्होंने बताया, आग में चार पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीडीएम) के अनुसार, कंबोडिया में 2022 में दक्षिण पूर्व एशियाई देश में कुल 454 आग दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए। एनसीडीएम के अनुसार, पिछले साल 28 दिसंबर को थाईलैंड की सीमा से लगे शहर पोइपेट में ग्रैंड डायमंड सिटी होटल और कैसीनो में भीषण आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई थी।