राष्ट्रीय

ड्रग कंट्रोलर ने इंडियन आई-ड्रॉप की मैन्युफैक्चरिंग पर लगाई रोक, इससे अमेरिका में फैला इन्फेक्शन… 1 की मौत

नई दिल्ली। भारत में बनी आई ड्रॉप से अमेरिका में इंफेक्शन के मामले सामने आने के बाद इसकी मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगा दी गई है। अमेरिका में इसके इस्तेमाल से 1 की मौत हो गई, वहीं 55 लोगों में संक्रमण की शिकायत मिली है। इसी को देखते हुए भारतीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगा दी है। अमेरिका के एफडीए ने लोगों को आई ड्रॉप एजरीकेयर खरीदने से मना कर दिया है। इस आई ड्रॉप के खिलाफ अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भी जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

ग्वालियर में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी को मिला धमकी भरा लेटर

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया (फाइल फोटो)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी को किसी ने लेटर भेजकर धमकाया है। पूर्व मंत्री की बेटी समीधा सिंह को एक लेटर भेजा गया है, जिसमें लिखा है- तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता को भी दो महीने के अंदर मार डालूंगा। बता दें कि, समीधा माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उसने इस लेटर को लेकर ग्वालियर के जनकगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को मानहानि केस में मिली जमानत

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को भोपाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मानहानि मामले में जमानत दे दी है। बता दें कि, मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था। शर्मा का आरोप था कि दिग्विजय सिंह ने 4 जुलाई 2014 को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सामने उनके खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा था कि वीडी शर्मा ABVP के महामंत्री रहे हैं।

छावला गैंगरेप मामले का आरोपी अब मर्डर केस में हुआ गिरफ्तार, SC ने किया था बरी

सुप्रीम कोर्ट से बरी हुए साल 2012 के छावला गैंगरेप के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने अब हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल, 25-26 जनवरी की दरमियानी रात छावला गैंगरेप के आरोपी पवन ने अपने एक विनोद नाम के साथी के साथ मिलकर ऑटो ड्राइवर को लूटने की कोशिश की। उसी दौरान उन्होंने द्वारका इलाके में ऑटो ड्राइवर की हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, 2012 में छावला गैंगरेप के आरोपी पवन को सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने पहले ही बरी किया था।

मणिपुर में फैशन शो वैन्यू पर विस्फोट, सनी लियोनी भी होने वालीं थीं शामिल

मणिपुर की राजधानी इंफाल में शनिवार सुबह एक फैशन शो स्थल विस्फोट हो गया। जिले के एसपी ने बताया कि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफाल SP महारबम प्रदीप सिंह ने आशंका जताई है कि चीनी ग्रेनेड जैसे विस्फोटक डिवाइस से यह धमाका किया गया है। इस फैशन शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शामिल होने वाली थीं।

इंफाल पूर्व जिले के हप्ता कांगजीबंग में सुबह करीब छह बजे यह धमाका हुआ। इस फैशन शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शामिल होने वालीं थीं। यह शो कल यानी 5 फरवरी को आयोजित किया जाना था।

IB डायरेक्टर के आवास पर तैनात CRPF के ASI ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली

फाइल फोटो

नई दिल्ली। आईबी निदेशक के आवास पर तैनात CRPF के ASI राजबीर कुमार ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली। वह दिल्ली में IB डायरेक्टर के आवास पर तैनात थे। पुलिस के मुताबिक, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। यह घटना शुक्रवार यानी 3 फरवरी शाम सवा चार बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button