भोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

UPSC 2020 में बिहार के शुभम कुमार ने टॉप किया, भोपाल में पढ़ीं जागृति अवस्थी सेंकेंड

टॉप दो पोजीशन इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स को मिली

नई दिल्ली। UPSC ने सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। UPSC द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार बिहार के शुभम कुमार ने टॉप किया है। भोपाल के मैनिट में पढ़ीं जागृति अवस्थी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। वहीं शुभम ने IIT बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएशन किया है। तीसरे स्थान पर अंकित जैन रहे हैं।

UPSC के अनुसार टॉप 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। जिन उम्मीदवारों को रिकमेंड किया गया है, उनमें बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले 25 लोग भी शामिल हैं। इनमें 7 ऑर्थोपेडिक दिव्‍यांग, 4 नेत्रहीन, 10 बधिर और 4 मल्टीपल डिसेबिलिटी वाले हैं।

टीना डाबी की बहन रिया ने 15वीं रैंक पाई

riya dabi

आईएएस अफसर टीना डाबी (Tina Dabi) की बहन रिया डाबी (Ria Dabi) ने परीक्षा में 15वां स्थान प्राप्त किया है। टीना डाबी ने सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टॉप किया था। अपनी बहन की सफलता पर टीना डाबी ने कहा – यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मेरी छोटी बहन रिया डाबी ने यूपीएससी परीक्षा 2020 में 15वीं रैंक प्राप्त की है।

किस वर्ग से कितने सिलेक्शन

सामान्य वर्ग – 263

आर्थिक रूप से पिछड़े – 86

पिछड़ा वर्ग – 229

अनुसूचित जाति – 122

अनुसूचित जनजाति – 61

रिजर्व कैंडिडेट्स – 150

किस पद पर कितनी नियुक्तियां

कुल नियुक्तियां – 836

आईएएस – 180

आईएफएस- 36

आईपीएस – 200

सेंट्रल सर्विस ग्रुप A – 302

सेंट्रल सर्विस ग्रुप B – 118

संबंधित खबरें...

Back to top button