अंतर्राष्ट्रीयक्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

झारखंड के रामगढ़ जिले में सड़क हादसा, बेकाबू होकर ट्रक पांच वाहनों से टकराया; एक व्यक्ति की मौत, 12 अन्य घायल

रामगढ़ (झारखंड)। झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार को नेशनल हाईवे 33 पर ट्रक के पांच वाहनों से टकरा जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा झारखंड की राजधानी रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर चुटूपालू घाटी में हुआ। रामगढ़ के थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने कहा- ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक ने दो कारों, एक बस एवं दो बाइकों में टक्कर मार दी। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अमरेंद्र कुमार ने कहा- प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के बाद सात व्यक्तियों को गंभीर रूप से घायल पाया गया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान भेज दिया गया।

आज की अन्य खबरें…

ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 15 घायल

भुवनेश्वर। ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शनिवार सुबह गंजम जिले के सोमपुर चौराहे पर एक ‘पिकअप’ के पलट जाने से ‘डंडा नाता’ (लोक कला) समूह के दो सदस्यों की मौत हो गई, 15 अन्य घायल हो गए। हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को हिंजिली अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनमें से सात की हालत बिगड़ने पर उन्हें बरहामपुर के ‘एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल’ में स्थानांतरित कर दिया गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों के सिर में चोट लगी है। डंडा नाता कलाकार एक कार्यक्रम करने के बाद दो ‘पिकअप वैन’ में दहीमुंडली गांव से खेती बरहामपुर लौट रहे थे।

एक अन्य हादसे में जाजपुर जिले के बरुहान चौराहे के पास एक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जिले के सिमुलुआ गांव निवासी सैंदा जेना (60) और उनके बेटे मुना जेना (27) के रूप में की गई है। वे बाइक से एक रिश्तेदार के यहां से अपने घर वापस आ रहे थे। शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे ने जाजपुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ओडिशा के तालचेर थर्मल पावर प्लांट में लगी भीषण आग, भगदड़ मची; देखें VIDEO

भुवनेश्वर। ओडिशा के अंगुल जिले में एनटीपीसी के कनिहा संयंत्र में शनिवार को आग लग गई। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग जिले के तालचेर इलाके में संयंत्र के ‘कोयला परिवहन कन्वेयर बेल्ट’ में सुबह 8.10 बजे लगी। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग में कन्वेयर बेल्ट का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया है। आग बुझाने के लिए दो दमकल गाड़ियों को भेजा गया है। एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अग्नि विभाग और इकाई की आपदा टीम द्वारा आग लगने की घटना पर तुरंत कार्रवाई की गई।

एनटीपीसी के बयान में कहा गया कि आग बुझाने के दौरान सीआईएसएफ का एक कर्मी मामूली रूप से घायल हो गया। एनटीपीसी के एक अधिकारी ने कहा कि आग के कारण हुयी क्षति का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक मरम्मत कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि आग में ‘कन्वेयर बेल्ट’ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां लगाई गईं।

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी जीप को मारी टक्कर; एक बच्चे की मौत; 8 घायल

धमतरी छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अर्जुनी थाना क्षेत्र में संबलपुर बायपास तिराहा के पास आज दोपहर ट्रक ने स्कूल बच्चों से भरी जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि आठ बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जिले के बठेना में स्थित एक स्कूल में अध्यनरत बच्चे परीक्षा खत्म होने के बाद जीप से अपने गांव उसलापुर, तेलीनसत्ती जा रहे थे। इसी दौरान सेहराडबरी के पास बायपास मोड़ के पास जीप को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सागर ध्रुव (8) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्चों ऋषभ ढीढी, दीपांशु, कौशल, लक्ष्य, हुमन दास, सिद्धार्थ, आशी, वंशराज को उपचार के लिए तत्काल 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल लाया गया। सभी बच्चे केजी-1 और केजी-2 के छात्र हैं। इसमें ज्यादातर बच्चे ग्राम उसलापुर और दो बच्चे तेलीनसत्ती के निवासी हैं। इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जप्त कर जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान का हुआ एक्सीडेंट, एक अन्य खिलाड़ी भी घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ और स्पिनर गुलाम फातिमा सड़क हादसे का शिकार हो गईं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद इसकी पुष्टि की है। फिलहाल, दोनों महिला खिलाड़ी बोर्ड के मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। हालांकि मामला ज्यादा गंभीर नहीं है। हादसे में दोनों खिलाड़ियों को मामुली चोटें आई हैं। बता दें कि वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप सितंबर- अक्टूबर में खेला जाएगा। इसकी मेजबानी बांग्लादेश करेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button