अंतर्राष्ट्रीयग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद को बड़ा झटका, ग्वालियर की MP MLA कोर्ट ने अरेस्ट वारंट किया जारी

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में MP MLA कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया है। यह मामला साल 1995 और 1997 में आर्म्स फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई से जुड़ा हुआ है। इसी फॉर्म के आधार पर हथियारों के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सरकार की ओर से आर्म्स दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक, कुल तीन फर्म से हथियार और कारतूस की खरीद की गई थी। इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित 23 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इसमें से 6 के खिलाफ ट्रायल चल रहा है, दो की मौत हो चुकी है, जबकि 14 फरार हैं। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में जुलाई 1998 में आरोप पत्र दाखिल किया था। अप्रैल 1998 में पुलिस ने लालू प्रसाद यादव पुत्र कुंद्रिका सिंह का फरारी पंचनामा तैयार किया, जबकि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पिता का नाम कुंदन राय है।

आज की अन्य खबरें…

नासिक में तेज रफ्तार SUV ने बाइक को मारी टक्कर, 5 की मौत; 3 घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में डिंडोरी के पास शुक्रवार SUV ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे डिंडोरी-नासिक रोड पर चिंचबारी में हुई जब एसयूवी तीर्थनगरी वानी से नासिक की ओर आ रही थी। तेज रफ्तार एसयूवी का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वह विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकराने के बाद सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। एसयूवी चालक दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। बाइक चला रहे अनिल बोडके और उनके बेटे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, दोनों जिले के निफाड के रहने वाले थे। एसयूवी में सवार यात्रियों मुकेश कुमार यादव (25), अमन रामकेश यादव (18) और कुसुमदेवी रामकेश यादव (45) की दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में घायल सभी लोगों को नासिक शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर; हथियार बरामद

फाइल फोटो

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया। पुलिस के अनुसार, किरंदुल थाना क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल, बड़ेपल्ली, दोडीतुमनार, गमपुर के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा और सीआरपीएफ 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। नक्सल अभियान के दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ हुई, जिसमें एक पुरुष माओवादी को मार गिराने मे दंतेवाड़ा पुलिस को सफलता मिली है। मुठभेड़ में कई नक्सली घायल होने का दावा भी पुलिस कर रही है। मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग के दौरान पुलिस ने एक नग हथियार एवं भारी मात्रा में गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है। घटना स्थल के आसपास सघन सर्चिंग जारी है।

यूपी के देवरिया में तैनात पीआरडी के जवान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाने में डायल 112 में तैनात प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के एक जवान ने गोरखपुर जिले में स्थित पैतृक आवास पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। भाटपार रानी के सीओ शिव प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पीआरडी जवान की कुछ दिनों पहले गौरीबाजार थाने में तैनाती थी, जिसे खामपार थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था और वह इन दिनों अवकाश पर अपने गांव गया था। सीओ ने परिजनों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि पीआरडी जवान की पहान दुर्गेश पासवान (28) के तौर पर हुई है और वह गोरखपुर जिले के अमडीहा गांव का रहने वाला था। पासवान ने अमडीहा स्थित पैतृक घर पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में थाना झंगहा के प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह वर्तमान समय में घटनास्थल पर मौजूद हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मूसलाधार बारिश के कारण सिडनी एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा उड़ानें हुईं रद्द

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) में शुक्रवार को लगातार मूसलाधार बारिश के कारण सिडनी एयरपोर्ट से 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। मूसलाधार बारिश जारी रहने के कारण स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे तक छह अंतरराष्ट्रीय और 109 घरेलू उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। अगले कुछ घंटों में अन्य उड़ानों के रद्द होने की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि मूसलाधार बारिश जारी है। सिडनी एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया से कहा कि मूसलाधार बारिश होने के बावजूद रनवे खुले हैं, लेकिन जैसे-जैस दिन चढ़ेगा यात्रियों को और देरी का समाना करना पड़ सकता है। तूफान और मूसलाधार बारिश के कारण कुछ उड़ानों में देरी और कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। यात्रियों को उड़ान की स्थिति के बारे में अपनी एयरलाइन से पूछताछ करने की नसीहत दी गई है। राज्य में रात भर तेज और मूसलाधार बारिश से सिडनी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

संबंधित खबरें...

Back to top button