अंतर्राष्ट्रीय

Africa Cup of Nations : कैमरून में फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान मची भगदड़, 6 लोगों की मौत; 40 घायल

कैमरून की राजधानी याउंदे में फुटबॉल के ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशंस’ टूर्नामेंट के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि भगदड़ उस वक्त मची जब मेजबान कैमरून और कोमोरोस के बीच मैच को देखने के लिए दर्शकों ने ओलम्बे स्टेडियम में घुसने की कोशिश की।

मृतकों की संख्या बढ़ सकती है

कैमरून के सेंट्रल एरिया के गर्वनर नासेरी पॉल बिया ने कहा कि मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है। उन्होंने सोमवार को कहा, हम अभी मरने वालों की कुल संख्या बताने की स्थिति में नहीं हैं।

घायलों में कुछ की हालत नाजुक

इस घटना को लेकर मेस्सास्सी अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 40 लोग घायल अवस्था में अस्पताल में लाए गए हैं। वहीं अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के पास उन सभी के इलाज करने की क्षमता नहीं है। अस्पताल में मौजूद एक नर्स ने कहा कि घायलों में कुछ की हालत बहुत नाजुक है, हम उन्हें दूसरे अस्पताल में भेजेंगे।

भगदड़ में कई बच्चे दब गए

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगदड़ में कई बच्चे दब गए हैं। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के प्रबंधकों ने दरवाजा बंद कर दिया था और लोगों को अंदर जाने से रोक दिया था, तभी भगदड़ मची।

स्टेडियम में जबरदस्ती घुसे लोग

फुटबॉल टूर्नामेंट के अधिकारियों ने बताया कि करीब 50,000 लोगों ने मैच देखने के लिए स्टेडियम में घुसने की कोशिश की। बता दें कि स्टेडियम में 60,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण 80% लोगों को अंदर आने की अनुमति दी जा रही है।

कैमरून पहली बार कर रहा टूर्नामेंट की मेजबानी

अफ्रीकी फुटबॉल काउंसिल ने एक बयान में कहा कि हम हालात की जांच कर रहे हैं। इस संबंध में विस्तार से जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। हम कैमरून सरकार और स्थानीय आयोजन समिति के संपर्क में हैं। बता दें कि कैमरून पिछले 50 साल में पहली बार अफ्रीकी कप की मेजबानी कर रहा है। हालांकि कैमरून को 2019 में ही इसकी मेजबानी करनी थी, लेकिन उसकी तैयारियों को लेकर आशंकाओं के चलते मिस्र को मेजबानी सौंपी गई थी।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button