ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : जशपुर में झारखंड के एरिया कमांडर समेत 6 खूंखार नक्सली गिरफ्तार, एके-47 और जिंदा कारतूस जब्त

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नारायणपुर और कुनकुरी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने घेराबंदी कर छह नक्सलियों– झारखंड के टुनेश लाकड़ा उर्फ रवि (36), रंजीत कुमार महतो (29), हेरमन कुमार गन्नुम, राम लाकड़ा (45), तब्सुम अहमद (27) और उड़ीसा के गुलाम शहजादा (21) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक एके-47 रायफल, एक मैग्जीन और अन्य सामान बरामद किया है।

झारखंड पुलिस से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और जशपुर क्षेत्र में टुनेश लाकड़ा उर्फ रवि अपने अन्य साथियों के साथ छिपा हुआ है और उनके पास आधुनिक हथियार हैं। इस सूचना के आधार पर बलरामपुर और जशपुर जिले के संयुक्त पुलिस दल ने जशपुर जिले के नारायणपुर और कुनकुरी थाना क्षेत्रों में तलाशी अभियान चालाया और छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

आज की अन्य खबरें…

राजस्थान के सिरोही जिले में मिट्टी ढहने से चार मजदूर दबे, 2 की मौत

जयपुर। राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड (शहर) थाना क्षेत्र में बुधवार को मिट्टी ढहने से वहां काम कर रहे चार मजदूर उसके नीचे दब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब ‘सीवरेज’ के लिए खोदे गए गड्ढे में पाइप लगाते समय मिट्टी ढह गई। मजदूर अशफाक, राहुल, मनीष और इरफान को नगरपालिका कर्मचारियों, पुलिस के जवानों और आमजन के सहयोग से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल ले जाने पर उत्तर प्रदेश निवासी अशफाक (25) और राहुल (24) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य का अस्पताल में उपचार चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button