ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

भोपाल में लाइनमैन पर जानलेवा हमला, तीन नकाबपोशों ने मारी गोली और फरार हो गए

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। नजीराबाद में विद्युत कर्मी पर जानलेवा हमला हो गया। दरअसल, रुनाहा-मंगलगढ़ के बीच विद्युत कर्मी सड़क किनारे पेशाब कर रहा था। तभी अचानक बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश आए और उसके बाएं पैर पर गोली मारकर भाग निकले। घटना बुधवार करीब 3.30 बजे की है। घायल युवक अर्जुन साहू (40) मजीदगढ़ का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

दमोह में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, सागोनी बाजार से खरीददारी कर पैदल लौट रहे थे

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। दमोह-कटनी रेलवे लाइन पर बुधवार को छेघरा निवासी दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों युवक तीसरी रेलवे लाइन की पटरियों से सागोनी हाट बाजार करके घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक से ट्रेन आ गई और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटेरा गोल पट्टी तीसरी रेलवे लाइन दिसाई माता मंदिर की पुलिया के पास की है। मृतकों में सूरज पिता बाबू आदिवासी उम्र 40 वर्ष और मल्लू पिता टीकाराम आदिवासी उम्र 25 शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को रेलवे ट्रैक से अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई मर्ग कायम किया है। शवों को पीएम के लिए जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

महाराष्ट्र के बुलढाणा में प्रसाद खाने से 300 लोग बीमार, अस्पताल के बाहर इलाज करा रहे लोग

बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित लोनार में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद खाने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण लगभग 300 लोग बीमार हो गए। बुलढाणा जिलाधिकारी किरण पाटिल ने बताया कि यह घटना लोनार तालुका के सोमथाना गांव में धार्मिक आयोजन ‘हरिनाम सप्ताह’ के दौरान मंगलवार रात को हुई। ग्रामीणों ने जी मिचलाने और उल्टी की शिकायत की। मरीजों को पास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अस्पताल के बाहर सड़क पर कई मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सलाइन की बोतलें पेड़ों से बंधी रस्सियों से लटकाई गई हैं। जिलाधिकारी ने कहा- प्रसाद के नमूने विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और मामले की जांच की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button