अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : बांदा जिले में बुजुर्ग किसान की हत्या, अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर डंडा मारकर उतारा मौत के घाट

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के छतौनी गांव में खेत में बने कमरे में सो रहे एक बुजुर्ग किसान की अज्ञात हमलावर ने सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि कालिंजर थाना क्षेत्र के छ्तौनी गांव में बुजुर्ग किसान रघुनंदन (70) रोज की भांति खेत में बने कमरे में बुधवार रात सो रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं और फील्ड यूनिट एवं श्वान दस्ते की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस सिलसिले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

आज की अन्य खबरें…

यूपी में बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में हुई गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

फाइल फोटो।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शादी समारोह के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद में कथित तौर पर गोलीबारी हुई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी। घटना बुधवार रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय हाईवे पर ‘किंग विला’ समारोह स्थल की है और मृतक की पहचान निखिल तिवारी (35) के रूप में हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बताया कि गाजियाबाद की वसुंधरा कॉलोनी से एक बारात यहां आई थी, जिसमें नाचने को लेकर विवाद में गोलीबारी हुई। गोली लगने से घायल हुये तिवारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की पहचान करने की कोशिश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अमेरिका के बोइस में एयरपोर्ट के पास इमारत ढही, कई लोग घायल

फाइल फोटो

बोइस। अमेरिकी राज्य इडाहो के बोइस में एक इमारत गिरने से कई लोग घायल हो गए। बोइस के दमकल विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा- वेस्ट रिकेनबैकर और ल्यूक स्ट्रीट्स पर बोइस हवाई अड्डे के पास इमारत ढहने की सूचना के बाद आपात विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पोस्ट में कहा गया कि खोज एवं बचाव प्रयास जारी है। दमकल अधिकारियों ने कहा कि घटना की वजह से बोइस एयरपोर्ट के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

इडाहो राज्य पुलिस ने ‘एक्स’ पर कहा कि इमारत ढहने और बचाव कार्य के कारण एयरपोर्ट के पास यातायात संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं। पुलिस ने कहा कि इलाके में वाहन चलाने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button