
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना इलाके में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इकाना स्टेडियम के बाहर एक खंभा कार पर गिर गया। इस दौरान एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। सुशांत गोल्फ सिटी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी, इंदिरा नगर की निवासी प्रीति जग्गी (38) और उनकी बेटी कुमारी एंजल (15) को मड़ियांव थाना क्षेत्र निवासी चालक सरताज (28) कार से प्लासियो मॉल लेकर आ रहा था, तभी इकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो के आगे खंभा कार पर गिर गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में प्रीति और उनकी बेटी एंजल की मौत हो गई, जबकि सरताज घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सरताज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें…
उत्तर 24 परगना जिले में सार्वजनिक शौचालय में बम विस्फोट, 11 वर्षीय लड़के की मौत
बनगांव/पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सोमवार को एक सार्वजनिक शौचालय में देशी बम फटने से एक 11 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट आज सुबह उस समय हुआ जब राजू रॉय चौधरी शौचालय में गया। यह शौचालय स्थानीय नगर पालिका वार्ड 22 के बक्सी पल्ली में नंबर 1 रेल गेट के पास है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सुभाष पल्ली निवासी राजू शौचालय के अंदर क्यों गया और विस्फोट कैसे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वहां तलाशी ली कि आसपास कोई अन्य विस्फोटक तो नहीं रखा है। फिलहाल, मृतक राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार, 31 साल बाद आया फैसला
31 साल पहले वाराणसी के चेतगंज में हुई कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी को लेकर वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। कोर्ट द्वारा लंच के बाद मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई जाएगी। इस केस में मुख्तार अंसारी सहित पांच लोग आरोपी हैं। दरअसल, 3 अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की चार्जशीट, लंबी जिरह, और गवाही के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
Uttar Pradesh | Varanasi's MP MLA court convicts jailed mafia Mukhtar Ansari in Awadhesh Rai murder case.
On August 3, 1991, Congress leader and brother of former MLA Ajay Rai, Awadhesh Rai, was shot dead outside Ajay Rai's house in Varanasi. pic.twitter.com/yQXvkHWT1s
— ANI (@ANI) June 5, 2023