
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी PSC परीक्षा में आयु सीमा में 3 साल की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया है। यह नियम केवल एक वर्ष के लिए लागू किया गया है। सीएम हाउस में पौधारोपण के बाद उन्होंने ये ऐलान किया।
सीएम ने क्यों लिया ये फैसला
सीएम ने कहा, कई छात्रों ने आग्रह किया था कि, कोरोना की वजह से PSC की परीक्षाएं नहीं हो पाईं। इससे वे परीक्षा देने से वंचित रह गए। इस वजह से कई छात्र अधिकतम आयु को पार कर गए। मुझे कई ऐसे बच्चे मिले हैं, उन्होंने मुझसे आग्रह किया था परीक्षा न होने के कारण जो बच्चे ओवरएज हुए हैं उनके साथ अन्याय हो रहा है।
इसलिए ऐसे छात्रों को राहत देने के लिए यह फैसला किया है कि, आगामी एक परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। ऐसा करने से कोरोना के कारण जो छात्र परीक्षा से वंचित रह गए, वे सभी इसमें शामिल हो पाएंगे।
#भोपाल: सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान का ऐलान, #एमपीपीएससी की #परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा में तीन 3 साल की वृद्धि, एक बार के लिए होगी।@ChouhanShivraj #MPPSC #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/I5itSVpGCV
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 19, 2022
परीक्षा के लिए कितनी है अधिकतम आयुसीमा
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘छात्रों का पक्ष मुझे पूरी तरह से न्यायपूर्ण लगता है इसलिए हम यह फैसला कर रहें हैं कि पीएससी की जो अधिकतम आयु की सीमा थी उसमें 1 बार के लिए 3 साल की वृद्धि की जाएगी जिससे बच्चों को न्याय मिल सके।’
बता दें कि आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा अनारक्षित वर्ग के लिए अभी 33 वर्ष है। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब इसमें एक बार के लिए 3 वर्ष की छूट मिल सकेगी। परीक्षा का नोटिफिकेशन और फॉर्म समेत पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध है।