ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, गौरव वल्लभ BJP में शामिल; आज ही दिया था पार्टी से इस्तीफा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बीते दिन से चल रही अटकलों के बीच गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेता विनोद तावड़े ने उन्होंने पार्टी की सदस्यता दिलाई। गौरव वल्लभ ने आज सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेटर लिखकर इस्तीफा दिया था। उनके साथ ही बिहार कांग्रेस के नेता अनिल शर्मा और आरजेडी नेता, उपेन्द्र प्रसाद भी बीजेपी में शामिल हुए।

इससे पहले अपने कांग्रेस छोड़ने के फैसले पर गौरव वल्लभ ने कहा कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर मेरे दिल की सारी भावनाएं उसमें व्यक्त कर दीं हैं।

गौरव वल्लभ ने BJP में शामिल होने के बाद क्या कहा ?

बीजेपी में शामिल होने पर गौरव वल्लभ ने कहा- ‘मैंने सुबह एक पत्र सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर डाला, उस पत्र में मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं लिख दीं। मेरा हमेशा से यह दृष्टिकोण रहा कि भगवान श्री राम का मंदिर बने, न्योता मिले और कांग्रेस ने न्योते को अस्वीकार कर दिया, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता।

गौरव वल्लभ ने आगे कहा- गठबंधन के नेताओं ने सनातन पर सवाल उठाए, कांग्रेस की ओर से उसका जवाब क्यों नहीं दिया गया ? मैं आज भाजपा में शामिल हुआ और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी योग्यता, ज्ञान का प्रयोग भारत को आगे ले जाने में करूंगा।

संजय निरुपम 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम को बुधवार (3 अप्रैल) को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से संजय निरुपम पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। कांग्रेस आलाकमान के इस एक्शन से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें संजय को पार्टी से निकालने की बात कही गई थी। बुधवार को हुई कांग्रेस की बैठक में संजय को पार्टी से निष्कासित किए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ था, जिस पर खड़गे ने मुहर लगा दी है।

इतना ही नहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि उनका नाम (संजय निरुपम) स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल था। वहीं पार्टी के फैसलों से नाराज निरुपम ने कहा है कि, पार्टी अपनी ऊर्जा और स्टेशनरी मुझ पर खर्च न करे। मैं जल्द बड़ा फैसला कर लूंगा।

गौरव वल्लभ ने पार्टी से दिया इस्तीफा

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र को एक्स पर पोस्ट कर लिखा- कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

पत्र में उन्होंने लिखा है- ‘भावुक हूं, मन व्यथित है। काफी कुछ कहना चाहता हूं, लिखना चाहता हूं, बताना चाहता हूं। लेकिन, मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते हैं, जिससे दूसरों को कष्ट पहुंचे। फिर भी मैं आज अपनी बातों को आपके समक्ष रख रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है, और मैं अपराध का भागी नहीं बनना चाहता।’

पार्टी के स्टैंड से असहज महसूस कर रहा हूं : गौरव

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे लिखा,’मैं वित्त का प्रोफेसर हूं। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता हासिल करने के बाद पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया। कई मुद्दों पर पार्टी का पक्ष दमदार तरीके से देश की महान जनता के समक्ष रखा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पार्टी के स्टैंड से असहज महसूस कर रहा हूं। जब मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। जहां पर युवा, बौद्धिक लोगों की, उनके आइडिया की कद्र होती है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे यह महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पाती।’

दोनों बार विधानसभा चुनाव में मिली हार

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से मैदान में उतारा था। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने उनके लिए चुनाव प्रचार किया था। लेकिन, वे भाजपा के ताराचंद जैन से 32 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए थे। इसके अलावा कांग्रेस ने 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्हें जमशेदपुर पूर्वी सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मैदान में उतारा था। हालांकि, तब भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, गौरव वल्लभ चार्टर्ड अकाउंटेंट और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने संजय निरुपम को 6 साल के लिए किया निष्कासित, गौरव वल्लभ ने पार्टी से दिया इस्तीफा; कहा- सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता

संबंधित खबरें...

Back to top button