ताजा खबरराष्ट्रीय

पंजाब के संगरूर जिले में हादसा, तेल टैंकर और कार की टक्कर से 6 की मौत

संगरूर। पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम मेहलन रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया। कार और तेल टैंकर के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच वर्षीय बच्चा भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, सभी लोग सुनाम से मलेरकोटला मत्था टेकने गए थे और वापस लौटते समय सुनाम के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। मृतकों की पहचान विजय कुमार (50), दिवेश कुमार (33), दीपक जिंदल (32), कृष्ण कुमार, नीरज सिंगला और एक पांच वर्षीय बच्चे के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया। मामले में आगे की जांच चल रही है।

आज की अन्य खबरें…

केरल सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद के खिलाफ दायर की याचिका; लगाए गंभीर आरोप

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सरकार की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि राज्यपाल कई विधेयकों को मंजूरी नहीं दे रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पास 8 विधेयक लंबित हैं, जिन्हें राज्य विधानसभा ने पारित कर दिया है। राज्य सरकार ने राज्यपाल के ऊपर कथित तौर पर निष्क्रियता दिखाने का आरोप लगाया है। बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 200 के तहत राज्य विधानसभा से पारित विधेयक को राज्यपाल की सहमति के लिए भेजा जाता है।

केरल के सीएम विजयन को जान से मारने की धमकी मिली, जांच में जुटी पुलिस

तिरुवनंतपुरमकेरल राज्य पुलिस मुख्यालय में किसी व्यक्ति ने फोन कर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह धमकी बुधवार शाम को पुलिस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को फोन करके दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन कॉल किसी नाबालिग लड़के ने किया था। इस संबंध में सवाल किए जाने पर पुलिस ने कहा कि वह मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button