
रक्षा मंत्रालय के शिपयार्ड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 15बी क्लास गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर का तीसरा स्टील्थ डिस्ट्रॉयर ‘इम्फाल’ सौंप दिया है। इसके साथ ही भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ गई है। जहाज का निर्माण स्वदेशी स्टील DMR 249A का उपयोग करके किया गया है और यह भारत में निर्मित सबसे बड़े विध्वंसक जहाजों में से एक है, जिसकी कुल लंबाई 164 मीटर और विस्थापन 7500 टन से अधिक है। यह सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ और मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘बराक-8’ से लैस है। समुद्र के अंदर युद्ध क्षमता के लिए, विध्वंसक स्वदेशी रूप से विकसित पनडुब्बी रोधी हथियारों और सेंसर से लैस है, जिसमें प्रमुख रूप से पतवार पर लगे सोनार हम्सा एनजी, हेवी ड्यूटी टारपीडो ट्यूब लॉन्चर और एएसडब्ल्यू रॉकेट लॉन्चर शामिल हैं।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
केन्या में पब्लिक हॉलिडे के जश्न के दौरान भगदड़ मचने से 4 लोगों की मौत, 100 घायल
केन्या में पब्लिक हॉलिडे में जश्न के दौरान शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। भगदड़ मचने से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 100 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय भगदड़ मची जब सुबह हजारों लोग पश्चिमी केन्या के केरिचो स्टेडियम के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जोगी की पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें लिस्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने शुक्रवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। पार्टी ने जिन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है उन सीटों पर अगले महीने सात नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा।
इन 16 सीटों में से पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में एक खैरागढ़ सीट जीती थी, लेकिन बाद में पिछले साल उपचुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इन 16 निर्वाचन क्षेत्रों में से आठ अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए और एक अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। शुक्रवार को पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है, जिसमें 20 सीटों पर मतदान होगा। शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मुठभेड़ में चार पाकिस्तान सैनिक और 8 आतंकवादी मारे गए
पेशावर। पाकिस्तान की अफगानिस्तान के साथ लगने वाली सीमा से सटे अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार पाकिस्तानी सैनिक और आठ आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान जनजातीय जिले के गेरियम इलाके में जब सेना ने एक आतंकवादी परिसर पर छापा मारा तो मुठभेड़ में छह आतंकवादी और चार सैनिक मारे गए। इसमें कहा गया कि इस अभियान में वांछित आतंकवादी हजरत जमान उर्फ ख्वारे मुल्ला भी मारा गया। एक अन्य घटना में, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने नौशेरा जिले में एक पुलिस दल पर हमला किया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए।
जम्मू में ट्रक पुल से नीचे गिरा, चार की मौत; देखें VIDEO
जम्मू। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। श्रीनगर से राजस्थान जा रहा एक ट्रक बेकाबू होकर पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ये हादसा झज्जर कोटली इलाके में हुआ है। हादसे में मारे गए लोगों में ट्रक का चालक और खलासी भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। देखें VIDEO