अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

लखनऊ में 9वीं के छात्र को स्कूल में आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान हुई मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) में 9वीं कक्षा के छात्र की बुधवार को क्लासरूम में हृदयाघात होने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि सीएमएस की सेक्टर ओ अलीगंज ब्रांच में कक्षा 9 में पढ़ने वाले आतिफ सिद्दीकी (14) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। आतिफ क्लास में पढ़ाई के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। क्लास में मौजूद अध्यापक और नर्स उसे लेकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सीएमएस के मीडिया समन्वयक हरिओम शर्मा ने यूनीवार्ता को बताया कि 14 वर्षीय छात्र सुबह स्वस्थ था। सातवें पीरियड में वह अचानक सीट से नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया। क्लासरूम में मौजूद टीचर नदीम विद्यालय में मौजूद नर्स के साथ बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। छात्र की मौत से स्कूल प्रशासन और छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई।

आज की अन्य खबरें…

स्पाइसजेट के विमान की खिड़की के शीशे में आई दरार, कोलकाता एयरपोर्ट में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता। मुंबई के लिए उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट का एक विमान खिड़की में दरार दिखने के बाद वापस कोलकाता लौट आया। बुधवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान संख्या एसजी-515 ने 176 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ सुबह छह बजकर 17 मिनट पर कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी। विमान के उड़ान भरने के बाद चालक दल ने विमान की खिड़की में दरार देखी। चालक दल ने इस बारे में तुरंत पायलट को सूचित किया, जिसने जल्द ही कोलकाता एयरपोर्ट के हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया और वहां उतरने की अनुमति मांगी। अधिकारियों ने बताया कि विमान सुबह करीब पौने आठ बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। इस घटना से यात्री दहशत में नजर आए।

मुंबई में चार मंजिला रिहायशी इमारत का हिस्सा गिरा, पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की

मुंबई। मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित चार मंजिला एक रिहायशी इमारत का कुछ हिस्सा बुधवार दोपहर ढह गया। नगर निकाय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। खेतवाड़ी में बंसी भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल के कुछ हिस्से अपराह्न करीब पौने तीन बजे ढह गए, जबकि कुछ हिस्से लटके हुए हैं। कुछ लोग इमारत की ऊपरी मंजिल पर फंस गए थे, लेकिन दमकल कर्मियों ने उन्हें सीढ़ियों के जरिए बचा लिया। इमारत से लटक रहे हिस्से को हटा दिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में 6 फलस्तीनियों को गोली मारी

तेल अवीव इजराइली सुरक्षाबलों के सैन्य अभियान में कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में 6 फलस्तीनियों की मौत हो गई। फलीस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इजराइल के सुरक्षाबलों का दावा है कि मारे गए लोगों में कम से कम तीन उग्रवादी लड़ाके शामिल थे। अधिकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच जारी हिंसा में मंगलवार देर रात मरने वालों की संख्या चार हो गई थी। इसके बाद, फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उत्तरी वेस्ट बैंक में स्थित जेनिन शरणार्थी शिविर में इजराइली हमले में चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। सेना ने दावा किया कि जेनिन में मारे गए तीन लोग हमास आतंकवादी समूह या फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सदस्य थे। उन्होंने उनकी पहचान महमूद अल-सादी (23), महमूद अरारावी (24) और अता यासर मूसा (29) के रूप में की थी।

पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में शक्तिशाली तूफान से 5 लोगों की मौत

फाइल फोटो

नानजिंग पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में दो टाउनशिप में शक्तिशाली तूफान आने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी। तूफान सुकियान शहर में डैक्सिंग टाउनशिप और नानकाई टाउनशिप में शाम करीब 5 बजे आया। प्रारंभिक जांच से पता चला कि तूफान से 5,512 लोग प्रभावित हुए, 1,646 घरों को हानि पहुंची है और इनमें से 137 घर ढह गए। शहर के आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार, कुल 41.8 हेक्टेयर फसल क्षतिग्रस्त हो गई और 405 लोगों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया। घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button