
जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के ग्राम कहटा में रविवार को गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर चार बच्चों सहित पांच लोग झुलस गए। घटना आटा क्षेत्र अंतर्गत कहटा गांव की है। गांव में रहने वाले किसान बृजराज (41) के घर में हादसा हुआ। जहां उनके घर के कमरे में रखे गैस सिलेंडर से अचानक रिसाव होने लगा। तभी किसान को कमरे से सिलेंडर लीकेज होने की दुर्गंध आई। जैसे ही वह उसे देखने के लिए कमरे में गया और कमरे का दरवाजा खोला, तभी आंगन में जल रहे चूल्हे के कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिससे ब्रजराज और घर के आंगन में खेल रहे उसके बच्चे और पड़ोसियों के बच्चे भी इस आग की चपेट में आ गए। ब्रजराज ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, अचानक मची चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन इस आग की चपेट में चार मासूमों सहित पांच लोग बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में पड़ोसियों ने घायलों को निजी वाहन से उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर किसान ब्रजराज की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, चिकित्सकों द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है।
आज की अन्य खबरें…
नासिक में नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, तीन गिरफ्तार

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित गुटखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वहां से लाखों रुपये का सामान जब्त किया। एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह फैक्ट्री एकलाहरे में सरकारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए चलाई जा रही थी। नासिक रोड पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश शेलके ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एकलहारे थर्मल पावर स्टेशन के पास सामनगांव में मातृछाया फार्म हाउस के सामने एक पुराने घर में नकली गुटखा बनाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपये के नकली सामान, गुटखा बनाने वाली मशीनों के साथ-साथ विभिन्न रासायनिक कंपनियों के नाम वाले लेबल और गुटखा बनाने का नकली कच्चा माल भी जब्त किया गया है।
अंडमान सागर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता रही
भारत के समुद्री द्वीप अंडमान सागर में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर भूकंप आया। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 03-09-2023, 15:29:19 IST, Lat: 9.97 & Long: 93.06, Depth: 10 Km ,Location: Andaman Sea for more information Download the BhooKamp App https://t.co/TAP7ct7wof@ndmaindia @KirenRijiju @Indiametdept @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/txz4W9nNok
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 3, 2023
पीलीभीत में सड़क हादसे में दंपति समेत चार की मौत, दो लोग घायल; नैनीताल घूमने जा रहा था परिवार
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से नैनीताल जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस के अनुसार, हादसा सेहरामऊ इलाके के पीलीभीत-सीतापुर हाईवे पर हुआ। लखनऊ के मोहल्ला खदरा निवासी अबदुल्ला अपने परिवार के साथ कार से नैनीताल घूमने जा रहे थे। उनके साथ में उनकी दो चचेरी बहनें बतूल (21), मरियम (21), उनकी पत्नी सायमा (23), बेटी आबिया और रिश्तेदार अमीन था। कार अब्दुल्ला चला रहे थे। अब्दुल्ला को झपकी आने पर कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई।
गोवा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 लोगों की मौत
पणजी। उत्तर गोवा जिले में पणजी के पास एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात उस समय हुई, जब कार सवार पणजी से आठ किलोमीटर दूर पोरवोरिम इलाके में मापुसा की तरफ जा रहे थे। अधिकारी के मुताबिक, हादसे में कार सवार दो पुरुषों और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को बम्बोलिम में गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में CRPF जवान ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बनिहाल/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर जान दे दी। अधिकारियों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के रहने वाले बशित नारायण यादव ने शनिवार रात करीब 11.45 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के पास ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए उप-जिला अस्पताल बनिहाल भेज दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, जवान ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। फिलहाल, पुलिस मामले में हर पहलुओं पर जांच में जुट गई है।