
दुमका। झारखंड के दुमका जिले में शनिवार को 26वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृत महिला की पहचान बागझोपा निवासी सेंदो देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला, पति द्वारा दशहरा के अवसर पर साड़ी नहीं दिलाए जाने से नाराज थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि महिला ने दशहरा के लिए नई साड़ी मांगी थी, लेकिन उसका पति ट्रैक्टर चालक है और वह साड़ी खरीदने में असमर्थ था। इस कारण उसने (महिला ने) यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि महिला के दो बच्चे हैं, जो कि नाबालिग हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
आज की अन्य खबरें…
देहरादून में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, मां-बेटे सहित तीन की मौत, 3 घायल
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले के सुदूरवर्ती थाना त्यूनी क्षेत्र में शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इससे कार सवार एक मां- बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आज थाना त्यूणी क्षेत्र में छुमरा से त्यूणी आने वाली एक ऑल्टो कार रायगी मंदिर के पास सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक आल्टो कार संख्या: UK-07-DD-5541 मुख्य सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी।
रूसी हवाई रक्षा प्रणाली ने रातोंरात 47 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया
मॉस्को। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी हवाई सुरक्षा ने रात भर में 47 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया। मंत्रालय ने कहा कि रात में, कीव शासन ने रूसी क्षेत्र में लक्ष्य पर यूएवी का उपयोग करके आतंकवादी हमले को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन ड्यूटी पर तैनात वायु रक्षा प्रणालियों ने विमान जैसे 47 यूक्रेनी यूएवी को रोक दिया और उन्हें नष्ट कर दिया। इसने कहा कि क्रास्नोडार क्षेत्र में 17, अज़ोव सागर में 16, कुर्स्क क्षेत्र में 12 और बेलगोरोड क्षेत्र में दो ड्रोनों को रोका गया और नष्ट कर दिया गया।