ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार के पश्चिमी चंपारण में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत, खेलते समय हुआ हादसा

बेतिया। बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रखहीं वार्ड संख्या एक निवासी इकबाल चौधरी ने अपने घर के बगल में नाला का पानी जमा होने के लिए एक गड्ढा खोदा हुआ था।इसी क्रम में उसकी बच्ची खेलते-खेलते उस गड्ढे में गिर गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद परिजन बच्ची को अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आज की अन्य खबरें…

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, सामान जलकर खाक

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत मानिकपुर में सिलेंडर गैस फटने से पूरे घर में आग लग गई। घर के सभी लोग भागकर अपनी जान बचाई लेकिन तब तक घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार घर के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे, सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद घर के लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचा पाए। फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी क्योंकि यह हादसा रात को हुआ और घर का निर्माण कच्चा था, जिससे आग तेजी से फैल गई। इस हादसे में घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि किसी भी व्यक्ति को जान का नुकसान नहीं हुआ।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में विवाह समारोह में जा रही बस पलटी, 10 लोग घायल

ठाणेमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक मार्ग पर एक निजी मिनी बस के पलट जाने से उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना रविवार की सुबह करीब नौ बजे कसारा घाट पर उस समय हुई, जब बस में करीब 20 लोग सवार होकर मुंबई के कफ परेड से नासिक के सिन्नर में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कसारा पुलिस थाने के निरीक्षक सुरेश गावित ने बताया कि चिंतामनवाड़ी मोड़ पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह पलट गई। चार लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button