अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

इटली के वेनिस शहर में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी; 21 लोगों की मौत

वेनिस। इटली के वेनिस शहर में विदेशी पर्यटकों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 15 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में यूक्रेन, जर्मन के नागरिक शामिल हैं। घायलों में फ्रांस, स्पेन और क्रोएशिया के नागरिक शामिल हैं। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग ‘युवा’ थे। वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि घटनास्थल का दृश्य तबाही जैसा था और उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के लिए शहर में शोक की घोषणा की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

राजस्थान के भरतपुर में सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस; 3 की मौत, 24 घायल

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चिकसाना थाना क्षेत्र में बेकाबू होकर बस सड़क किनार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक, परिचालक सहित तीन की मौत हो गई। जबकि, 24 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर पत्थरों से भरा ट्रक खराब होने के कारण खड़ा था, इसी दौरान झुंझुनूं से ग्वालियर जा रही एक ‘स्लीपर’ बस उससे टकरा गई। जिससे बस चालक कमलेश (40), परिचालक विजेन्द्र सिंह (38) और एक यात्री बंटी (22) की मौत हो गई। जबकि 24 अन्य यात्री घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सोनभद्र में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बड़ा हादसा हो गया। रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में बुधवार सुबह कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए नीचे उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया की बिजवार गांव निवासी सूर्य प्रकाश (31) अपने घर के पास स्थित कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए कुएं में नीचे उतरा था। पंप निकालते समय वह जहरीली गैस के चपेट में आ गया और छटपटाने लगा। छोटे भाई को छटपटाते देख बड़ा भाई दीपक (35) उसे बचाने के लिए नीचे उतरा लेकिन वह भी जहरीली गैस के चपेट में आ गया और छटपटाने लगा। दो भाईयों को छटपटाते देखकर उनका पड़ोसी मित्र बलवंत (40) भी दोनों को बचाने के लिए उतरा और वह भी जहरीली गैस के चपेट में आ गया। तीनों को पानी में देखकर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुएं में कांटा फेंककर तीनों को बाहर निकाला और इलाज के लिए तत्काल वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चिकित्सकों द्वारा लापरवाही करने और मुआवजे को लेकर जाम लगा दिया है। मौके पर तीन थानों की फोर्स पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button