
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला अपने दोनों बच्चों को कमर से बांधकर कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। शनिवार को पुलिस ने कुएं से शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
पड़ोस में टीवी देखने का बोलकर गई थी महिला
जानकारी के अनुसार, ये मामला सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के हरदुली गांव का है। बताया जा रहा है कि मुकेश मर्सकोले अपनी पत्नी संध्या और 4 साल की बेटी स्वाति और 2 साल के बेटे पंकज के साथ रहता है। पति-पत्नी में शराब और गुटखे को लेकर अक्सर विवाद भी होता रहता था।
शुक्रवार की रात को भी बहस हुई थी। रात में महिला बेटा और बेटी को लेकर पड़ोस में टीवी देखने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर तक जब वह लौटकर नहीं आई तो मुकेश को लगा कि वह गुस्से में गई है। कुछ देर में वापस आ जाएगी। इसके बाद तलाश शुरू की गई।
घर के पास कुएं में मिले तीनों के शव
शनिवार सुबह एक गांव वाले ने सूचना दी कि गांव के एक कुएं में कोई पड़ा है। जब ग्रामीणों ने देखा तो वे शव संध्या और उसके बच्चों के थे। बच्चों के शव संध्या की कमर से बंधे हुए थे। कुआं मुकेश के घर से 200 मीटर दूर है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं।
ये भी पढ़ें: प्यार में मिली मौत : कुएं में मिला युवक के शव का आधा हिस्सा, लापरवाही बरतने पर एसआई लाइन अटैच
शराब को लेकर पति-पत्नी में हुई थी बहस
धनोरा पुलिस ने बताया कि हरदुली गांव में रहने वाले मुकेश मर्सकोले की पत्नी संध्या मर्सकोले ने सुसाइड कर लिया। वह 2 बच्चों को कमर से बांधकर कुएं में कूद गई। संध्या का उसके पति मुकेश से तीन दिन पहले गुटखा लाने को लेकर विवाद हुआ था। फिर शुक्रवार रात में संध्या और मुकेश में शराब को लेकर बहस हुई थी। संध्या उससे शराब पीना बंद करने के लिए कह रही थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।