
इंदौर। रक्षाबंधन पर 30 अगस्त को इंदौर के भगवान रणजीत हनुमान मंदिर पर हिंद रक्षक ग्रुप द्वारा भगवान हनुमान को राखी अर्पण की गई थी। राखी में स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ के दो फोटो लगे हुए थे, जिसको लेकर परशुराम सेवा द्वारा आपत्ति जताई गई थी और 24 घंटे में इस मामले को लेकर भगवान के अपमान सहित माफी मांगने की बात भी कही गई थी।
लेकिन, दो दिन बीत जाने के बाद जब हिंद रक्षक ग्रुप द्वारा किसी प्रकार की माफी नहीं मांगी गई तो शुक्रवार दोपहर परशुराम सेवा के कार्यकर्ता अन्नपूर्णा थाने पहुंचे और अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।
#इंदौर : #रक्षाबंधन पर रणजीत #हनुमान_मंदिर में भी बांधी गई राखी पर विवाद, #ब्राह्मण_समाज ने किया #अन्नपूर्णा_थाने के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ, राखी पर अंकित था पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ का फोटो, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, FIR दर्ज करने की मांग, देखें #VIDEO… pic.twitter.com/FEGMqBNJdJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 1, 2023
परशुराम सेवा ने जताई आपत्ति
दरअसल, रक्षाबंधन के त्योहार पर जहां कई मंदिरों में भगवान को कई संगठन द्वारा राखी अर्पण की जाती है। वहीं विधानसभा क्रमांक 4 के हिंद रक्षक जो कि स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ के सुपुत्र एकलव्य बोर्ड द्वारा यह संगठन संचालित किया जा रहा है। इस संगठन द्वारा रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान को राखी अर्पण की गई थी। उक्त राखी में स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ के दो फोटो लगे हुए थे। वहीं अब राखी को लेकर राजनीतिक गर्म हो चुकी है। परशुराम सेवा द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।
परशुराम सेवा और हिंद रक्षक का बयान
पूरे मामले को लेकर परशुराम सेवा के कार्यकर्ता अनूप शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वैसे तो भगवान हनुमान के चरणों में यदि किसी भी राजनेता या संगठन द्वारा रखी समर्पित की जाती तो उनका कोई विरोध नहीं होता। लेकिन, भगवान के सिर पर इस तरह की राखी को अर्पित करना भगवान का अपमान है। परशुराम सेवा यह अपमान को नहीं सहेंगे। थाने में अपना ज्ञापन देने के बाद परशुराम सेवा के सभी कार्यकर्ताओं रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पर वह पंडितों द्वारा भगवान की मूर्ति को गंगाजल से शुद्ध करेंगे। वहीं इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हिंद रक्षक संगठन द्वारा यह बात भी पुलिस प्रशासन के सामने रखी गई कि उन्होंने भगवान के चरणों में रखी चढ़ाई थी ना कि भगवान के सिर पर यह राखी समर्पण की थी।
अन्नपूर्णा TI बोले- जांच कर रहे हैं
ज्ञापन के बाद अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कामले का कहना था कि परशुराम सेवा द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है। उसको लेकर वह आगे की जांच कर रहे हैं। भगवान के चरणों पर रखी चढ़ाने की बात हिंद रक्षक संगठन द्वारा बताई गई। अनूप शुक्ला ने पहले ही पुलिस प्रशासन को यह चेतावनी दी थी कि 24 घंटे के अंदर संबंधित व्यक्ति तलाश की जाए। जिस भी व्यक्ति ने यह राखी भगवान को अर्पण की है, उससे माफी भी दिलवाई जाए। लेकिन, 48 घंटे बीच जाने के बाद भी किसी प्रकार से जब हिंद रक्षक संगठन द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो परशुराम सेवा द्वारा यह प्रदर्शन किया गया।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : श्वान के विवाद में गोली मारने वाले गार्ड का मकान हुआ जमींदोज, करणी सेना करती रही विरोध, देखें VIDEO