इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : वकील को धमकी देने वाले आरोपियों के लगाए पोस्टर, जानकारी देने पर इनाम देगी पुलिस

इंदौर। जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता को दो बाइक सवार बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी थी। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ खोजबीन शुरू की थी। वहीं पुलिस को अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अब पुलिस ने शहर में कई जगह संदिग्ध आरोपियों के पोस्टर लगाकर इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही बाइक सवारों के सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए गए हैं।

जान से मारने की दी थी धमकी

डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया के अनुसार, इंदौर शहर की फिजा बिगाड़ने वाले कुछ लोगों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल नायडू को 4 फरवरी के दिन जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं अधिवक्ता को यह भी कहा गया था कि जयपुर में हुई घटना को दोबारा दोहराया जा सकता है। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल नायडू कई बार पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद उनकी जमानत को लेकर आपत्ति लेते थे।

CCTV फुटेज से सदर बाजार पहुंची थी पुलिस

पुलिस ने दो आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज तो निकाल लिए, लेकिन पहचान सुनिश्चित नहीं हो पाई। सूत्रों के अनुसार, 4 फरवरी की घटना के बाद संदिग्ध बाइक सवार को ढूंढते हुए सेंट्रल कोतवाली पुलिस सदर बाजार इलाके में पहुंची थी, लेकिन बाइक सवार का उसके बाद कोई पता नहीं मिला था। वहीं अब दोनों अज्ञात आरोपियों के पोस्टर शहर के कई इलाकों में भी चिपकाए गए हैं। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ने की भी बात कह रही है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : एकतरफा प्यार में गोली चलाने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार, बीच-बचाव में गई युवक की जान

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button