मनोरंजन

अमिताभ ने बिना फीस लिए किया फिल्म ‘चेहरे’ में काम, 27 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने काम और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। उनको सम्मान देने के लिए लोग उन्हें शहंशाह भी बोलते हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है।

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने काम और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। उनको सम्मान देने के लिए लोग उन्हें शहंशाह भी बोलते हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है। दरअसल, उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चेहरे’ को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। खबर है कि बिग बी ने फिल्म ‘चेहरे’ के लिए डायरेक्टर से फीस नहीं ली है।

‘चेहरे’ की स्क्रिप्ट लगी इंटरेस्टिंग

मीडिया से बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा,” फिल्म चेहरे के लिए अमिताभ ने एक पैसा भी नहीं लिया है। क्योंकि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी इंटरेस्टिंग लगी की उन्होंने इसके लिए एक भी पैसा लेना उचित नहीं समझा।

चार्टर्ड प्लेन का उठाया खर्चा

आनंद पंडित आगे बताते हैं कि अमिताभ सर इतने प्रोफेशनल हैं कि सेट तक आने और जाने का खर्चा भी उन्होंने खुद उठाया। यहां तक कि विदेशी लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग के लिए जाने के लिए भी एक्टर ने खुद ही चार्टर्ड प्लेन का खर्च उठाया।’ आनंद पंडित ने खुलासा किया कि टैक्स बुक भरते वक्त किसी भी तरह की समस्या ना आए तो इसलिए हमने अमिताभ के नाम के आगे फ्रेंडली अपीयरेंस लिखने का फैसला किया है।

27 को रिलीज होगी फिल्म चेहरे

फिल्म ‘चेहरे’ 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का टेलर देखने के बाद दर्शक लंबे समय से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इसमें अमिताभ, इमरान के अलावा अनु कपूर, क्रिस्टल डीसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर, रिया चक्रवर्ती भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन रूमी जाफरी ने किया है। कोविड -19 महामारी के बीच सिनेमाघरों में रिलीज होने पर निर्देशक उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ा नर्वस भी हैं। अमिताभ ने फिल्म के टाइटल ट्रैक में विशाल-शेखर के साथ अपनी आवाज भी दी है। इससे पहले उन्होंने सिलसिला और अग्न‍िपथ फिल्म में कविता सुनाई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button