
बॉलीवुड के एक्शन सुपरहीरो जॉन अब्राहम आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर का जन्म 17 दिसंबर 1972 को केरल में हुआ था। बता दें कि जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। बाद में वे फिल्मों में आए। उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले वे कई म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा बन चुके थे।
पठान में शाहरुख से ज्यादा जॉन की तारीफ
जॉन ने फिल्म धूम में विलेन का रोल निभाया था। उस फिल्म में हीरो अभिषेक बच्चन से ज्यादा जॉन अब्राहम के किरदार की तारीफ हुई थी। वहीं अब एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान में विलेन बने नजर आने वाले हैं। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है। जिसको देखने के बाद लोगों को शाहरुख खान के लुक से ज्यादा जॉन का लुक पसंद आ रहा है। अभिनेता को विलेन के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं।
बॉडी के लिए छोड़ी फेवरेट मिठाई
बॉलीवुड के सुपरस्टार जॉन अब्राहम अपनी कमाल की बॉडी के लिए जाने जाते रहे हैं। आज भी उनके पास ऊंचे कंधे, उभरे हुए बाइसेप्स और सिक्स-पैक एब्स के साथ बॉलीवुड में सबसे अच्छी फिज़िक है। शिल्पा शेट्टी के साथ उनके शो शेप ऑफ यू में बात करते हुए जॉन ने बताया था कि बॉडी को फिट रखने की वजह से उन्होंने 27 साल से अपनी फेवरेट मिठाई नहीं खाई है।
जॉन के पास है सुपरबाइक्स का जखीरा
जॉन अब्राहम के पास ढेर सारी सुपरबाइक्स हैं और उन्हें महंगी बाइक्स का काफी शौकीन है। जॉन अब्राहम के पास सुजुकी हायाबुसा, डुकाटी पेनिगेल वी4, डुकाटी डियावेल, एमवी अगस्ता, यामाहा वीमैक्स, कावासाकी निंजा जेडजेडआर के साथ ही यामाहा आर1 और विटेंज बाइक यामाहा आरडी350 समेत दुनियाभर की पॉपुलर बाइक्स का जखीरा है।
एक्टर के बाइक कलेक्शन देख आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि पर्दे पर इतना सीरियस रहने वाला बंदा रियल लाइफ में स्पीड और थ्रिल का बहुत बड़ा शौकीन है। वहीं एक बार तो जॉन ने मोटर बाइक्स की तुलना लड़की की खूबसूरती से कर दी थी। एक्टर ने कहा- मोटर बाइक्स के आगे किसी भी लड़की की खूबसूरती मायने नहीं रखती।
इस फिल्म में आएंगे नजर
जॉन अब्राहम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के साथ ‘पठान’ में काम करते हुए देखा जाएगा। इसके अलावा उनके पास ‘तेहरान’ जैसी फिल्म भी पाइपलाइन में है।