ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Bhind News : खड़े से डंपर में जा भिड़ी बोलेरो, दो मजदूरों की मौत, 12 घायल

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए। भिंड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग 719 गोहद चौराहे के पास हरगोविंदपुरा मोड़ पर मजदूरों से भरी बोलेरो (UP 25 AH 9568) खड़े गिट्टी से भरे डंपर (MP 07 BH 5576) से भिड़ गई। बोलेरो भिंड की ओर से आ रही थी।

घायल मजदूरों को ग्वालियर रेफर

गोहद चौराहा थाना ने कहा कि मजदूरों से भरी बोलेरो का गिट्टी से भरे डंपर से एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना में बोलेरो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई। तथा 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। वहीं गंभीर घायलों का इलाज ग्वालियर में किया गया है।

हादसे में इनकी हुई मौत

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दिनेश सिंह (35) और रंजीत सिंह (38) की मौत हो गई है। 12 घायल मजदूरों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। गंभीर घायल कुछ मजदूरों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें- Gwalior News : बिजली विभाग टीम से झूमाझटकी, गार्ड की पिस्टल छीनने की कोशिश, कनेक्शन काटने पहुंची थी टीम

संबंधित खबरें...

Back to top button