जबलपुरताजा खबर

रिश्तों का बहा खून, दो दिनों में हुई पांच हत्याएं

जबलपुर।  बेलखेड़ा, माढ़ोताल और गोराबाजार थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानो में चार हत्याओं का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य मामलो में आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

पत्नी, बेटी पर कुल्हाड़ी से गर्दन में हमला, पत्नी की मौत

बेलखेड़ा टीआई सुखदेव धुर्वे ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि पिपरिया कला निवासी प्रहलाद लोधी ने अपनी बेटी रजनी और पत्नी तारा बाई लोधी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया हैं। सूचना पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, तो तारा बाई लोधी की मौत हो चुकी थी। उसकी बेटी रजनी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में तारा की छोटी बेटी रंजना से जानकारी ली, तो उसने बताया कि वह पाटन कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। उसके पापा प्रहलाद लोधी शराब पीने के आदि हैं। शराब पीने के लिए मां तारा से आए दिन रुपए की मांग करते थे। जब मां रुपए देने से इंकार करती थी, तो वह मारपीट करते थे, खेती बेच देने की धमकी देते थे। 8 मार्च की दोपहर साढ़े 3 बजे पापा प्रहलाद के लिए खाना लेकर खेत गई थी, खेत में पापा को खाना खिलाया। खाना खाकर पिता उससे विवाद करते हुए उसके गालीगलौज करने लगे। जिसके बाद वह खेत की दूसरी ओर चली गई। जिसके बाद पिता प्रहलाद खेत से बाइक लेकर घर जाने लगे, वह भी पीछे गई। पापा ने घर पहुंचकर मां तारा से विवाद करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पापा ने कुल्हाड़ी से मां तारा पर हमला कर हत्या कर दी। जब बड़ी बहन रजनी ने बीच बचाव किया, तो उसपर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

माढ़ोताल टीआई रीना पांडे ने बताया कि पुरानी बस्ती निवासी सौरभ रैकवार उर्फ नांछी का 8 मार्च को कटंगी रोड में कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद के बाद जब सौरभ ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसपर तबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोट लगने के कारण सौरभ बेहोश हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और क्षेत्रीयजन से पूछताछ कर आरोपियों के बारे में पतासाजी कर रही हैं।

पलंग में सो रहे चौकीदार की हत्या

गोराबाजार टीआई विजय परस्ते ने बताया कि परसवाड़ा निवासी गुलाबनाथ तिलहरी स्थित संतोष पटेल के प्लाट में चौकीदारी करता था। चौकीदारी करते हुए उसे 3 माह हो गए थे। जो वहीं एक टीन शेड के नीचे रहकर अपने पलंग में सो जाता था। शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि गुलाबनाथ पलंग पर सो रहा था, तभी उसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जिसके सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। जांच में पता चला कि गुरुवार दोपहर आखिरी बार गुलाबनाथ को देखा गया था। आरोपियों की तलाश के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीम गठित की है, टीम ने ग्रामीण समेत संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी हैं।

नाले में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, हत्या की आशंका

बल्देवबाग गौरव लॉज के समीप नाले में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। बताया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी हैं। मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही हैं।

युवक पर चाकू से हमला कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

माढ़ोताल टीआई रीना पांडे ने बताया कि न्यू अम्बेडकर नगर चंडालभाटा निवासी सचिन खटीक प्राइवेट काम करता हैं। 8 मार्च को उसके बड़े पिता के बेटे जुगलकिशोर खटीक कठौंदा से दोपहर दो बजे अपने दोस्त दिनेश साहू की पार्टी से आएं और नंद किशोर को बोले के दिनेश साहू ने गणेश परिसर में पार्टी दी हैं। तुम लोग जाना चाहो तो चलों जाओ। जिसके बाद सचिन और नंदकिशोर दिनेश की पार्टी में पहुंचे, जहां बहुत लोग थे, पार्टी में देखकर रज्जन दुबे और उसका साथी भड़क गए और सचिन व नंदकिशोर से विवाद करने लगे। इसके बाद मामला शांत हो गया और शाम लगभग 4 बजे कठौंदा में मृत पशु शव गृह के सामने रज्जन दुबे और उसके साथी ने दोनों को रोका और विवाद करने लगे, जब विरोध किया, तो आरोपी रज्जन ने नंदकिशोर पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उसके साथी मारपीट करने लगे। चाकू से गंभीर चोट लगने के कारण नंदकिशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी रज्जन दुबे ओर उसके साथी दीपक दुबे को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों के पास से कार और चाकू जब्त की गई हैं।

मां की पेंशन के विवाद पर चाचा ने की भतीजे की हत्या

शुक्रवार की रात गोरखपुर थाने में हत्या का मामला सामने आया है। चाचा ने इस बात पर अपने भतीजे की हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी मां की पेंशन से गुजारा कर रहा था। चाचा की इच्छा थी कि उसकी मां की पेंशन उसे मिले। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और उसने सेंटिंग के पटिये से भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। गोरखपुर पुलिस के अनुसार जोगी मोहल्ला निवासी राजू और आपू में चाचा भतीजे का रिश्ता है। राजू इस बात से नाराज था कि आपू उसकी मां की पेंशन लेकर उड़ा देता है। वहीं आपू का कहना था कि वह मां की सेवा कर रहा है। इसलिए पेंशन का इस्तेमाल करता है। इस बात पर राजू ने उस पर सेंटिंग के पटिए से सिर पर कई प्रहार किए। आपू लहूलुहान होकर जमीन में गिर गया। भतीजे की हत्या के बाद वह घर में आकर सो गया था। पुलिस को जानकारी मिलने पर आरोपी को घर से गिरफ्तार किया वहीं मृतक का पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया।

सभी मामलों को लेकर संबंधित थाने के प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि तत्काल उचित कार्रवाई करें। ये बड़ी बात है कि 2 दिनों में ऐसे मामले सामने आए हैं। हम लगातार सभी पक्षों और सभी संदिग्धों से पूछताछ कर सीसीटीव्ही फोटोज निकाल रहे हैं, जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। -सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी

संबंधित खबरें...

Back to top button