इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BJP की दूसरी सूची जारी, तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को विधानसभा का टिकट, नरेंद्र सिंह तोमर फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल लड़ेंगे विधानसभा, कैलाश विजयवर्गीय को भी बनाया कैंडिडेट

दिल्ली/भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में भी पहली लिस्ट की तरह 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जारी की गई सूची में कई चौंका देने वाले नाम शामिल हैं। पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत कुल सात सांसदों को अब विधायक का चुनाव लड़ाने की तैयारी की है।

ये मंत्री और सांसद लड़ेंगे विधायक का चुनाव

सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट से, प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से और फग्गन सिंह कुलस्ते को मंडला जिले की निवास सीट से प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने सीधी से सांसद रीती पाठक को सीधी सीट से, होशंगाबाद के सांसद राव उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा, सतना सांसद गणेश सिंह को सतना, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से टिकट दे दिया है। इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर -1 से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। सिंधिया कोटे से पूर्व मत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी को डबरा से टिकट दिया गया है।

 

इन्हें मिला टिकट, कई की हसरत रही अधूरी

पार्टी द्वारा जारी सूची के मुताबिक श्योपुर से दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू, भितरवार से मोहन सिंह राठौर, सेवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, करैरा से रमेश खटीक, राधौगढ़ से हिरेंद्र सिंह बंटी बना, देवरी से बृजबिहारी पटेरिया, राजनगर से अरविंद पटेरिया, मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी, सिंहावल से विश्वामित्र पाठक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, डिंडोरी से पंकज टेकाम, कटंगी से गौरव पारधी, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, परासिया से ज्योति डहेरिया, घोड़ाडोंगरी से गंगाबाई उईके, उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल, खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी को उम्मीदवार बनाया है। मैहर से वर्तमान बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट पार्टी ने काट दिया है।

इसके साथ ही आगर से मधु गेहलोत, शाजापुर से अरुण भीमावत, भीकनगांव से नंदा ब्राम्हणे, राजपुर से अंतर सिंह पटेल, पानसेमल से श्याम बर्डे, थांदला से कलसिंह भांवर, गंधवानी से सरदार सिंह मेड़ा, देपालपुर से मनोज पटेल, नागदा-खाचरौद से डॉ तेजबहादुर सिंह और सैलाना से संगीता चारेल को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी अब तक 230 में से 78 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। हालांकि सूची जारी होने के बाद कई दावेदारों की उम्मीदें खत्म हो गईं, क्योंकि बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि  लिस्ट जारी होने के बाद किसी भी सूरत में कोई भी नाम नहीं बदला जाएगा।

मोदी के जाने के बाद जारी हुई सूची

आज पीएम नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे। इस दौरान सभी को उम्मीद थी कि उनके जाने के बाद जल्द ही दूसरी लिस्ट आने की संभावना है। हालांकि किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि पार्टी आज ही रात को लिस्ट जारी कर देगी। इसके साथ ही राजनीतिक आकलनों से परे बीजेपी ने जिस तरह से 39 में से 7 सीटों पर सांसदों (जिनमें तीन मंत्री शामिल हैं) को विधायक के चुनाव में उतारा है, उससे ये साफ हो गया है कि बीजेपी 2018 के नतीजों के बाद किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती और जीत के लिए दिग्गजों पर ही दांव आजमा रही है।

देखें ट्वीट –  https://twitter.com/psamachar1/status/1706330966577361107

 

ये भी पढें – MP Assembly Elections 2023 : BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 39 सीटों पर तय किए नाम, देखें LIST 

संबंधित खबरें...

Back to top button