ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर में खरगे की सभा के पहले मोदी को लाने की जुगत में भाजपा

दलित वोटर्स को लुभाने संत रविदास मंदिर और यात्राओं की तैयारी

भोपाल। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में दलित आदिवासी वोटर्स को साधने की होड़ चल पड़ी है। सागर में संत रविदास मंदिर निर्माण का ऐलान और यात्राएं निकालने का रोड मैप बनाया है। कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की पहली आमसभा 13 अगस्त को सागर में रखी है। इधर भाजपा इस प्रयास में है कि इसके पहले सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हो जाए।

सागर संभाग सहित आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में दलित आबादी निवासरत है। कई विधानसभा सीटों पर यह वर्ग निर्णायक स्थिति में है। इसी रणनीति के तहत कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पहला कार्यक्रम सागर में बनाया है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी का बीना रिफायनरी और रोजगार मेला के लिए सागर जिले में प्रवास का कार्यक्रम तय हो रहा था। लेकिन उनकी व्यस्तता के चलते कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की 13 अगस्त को होने वाली सभा के पहले भाजपा पीएम मोदी को लाने के प्रयास कर रही है।

विधानसभा चुनाव की दृष्टि से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे चल रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button