
जबलपुर में सड़क पर एक मगरमच्छ को घूमता देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। रांझी के नानक नगर में गुरुवार देर रात कुत्तों के लगातार भौंकने पर लोग पहुंचकर देखा। टॉर्च की रोशनी में 4-5 फीट लंबा मगरमच्छ नजर आया। मगरमच्छ किसी पर हमला करता या घरों में घुसता, इसके पहले ही मोहल्ले के कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई और टॉर्च के सहारे मगरमच्छ को एक घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया।
#जबलपुर : कॉलोनी में घुसा #मगरमच्छ। मोहल्ले के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा। देखें #VIDEO@minforestmp #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fXOBPaWRRi
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 2, 2022
मोहल्ले के लोगों ने पकड़ा मगरमच्छ
बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे जैसे ही पालुत कुत्तों ने मगमरमच्छ को देखकर भौंकना शुरू किया। इस दौरान वहां घूम रहे मोहल्ले के लोगों की मगरमच्छ पर नजर पड़ गई। पहले तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन विभाग की रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची तो मोहल्ले वालों ने खुद हिम्मत जुटाई।

आयुध निर्माणी खमरिया में कार्यरत जेडब्ल्यूएम फुंदी लाल गोटिया ने हिम्मत दिखाई और मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ मिलकर मगरमच्छ को पकड़ने के लिए आगे बढ़े। पहले तो ऐहतियातन मगरमच्छ को फंदा डालकर पकड़ लिया। ऊपर से कपड़ा भी ढंक दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ फंदे में फंस गया। लोगों ने मुंह पर टेप चिपकाया और उसे उठा लिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। रात में ही मगरमच्छ वन विभाग को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें: चौकीदारों की हत्या करने वाला सीरियल किलर भोपाल में गिरफ्तार, पुलिस के पकड़ने से पहले की एक और हत्या
नाले के रास्ते कॉलोनी में पहुंचा मगरमच्छ
रहवासियों ने बताया कि सांईधाम कॉलोनी के पीछे से नाला गुजरता है। संभवत: इसी नाले से मगरमच्छ का बच्चा आ गया। उक्त नाला खमरिया स्थित सोनपुर तालाब में मिलता है। इस तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं।
ये भी पढ़ें: MP में 92 निजी अस्पतालों के लाइसेंस हुए निरस्त, 23 जिलों में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई