
इंदौर। खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय झंडे के अपमान के बाद सोमवार को सिख लोगों के एक समूह ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सिख समाज के लोगों ने कड़ी निंदा भी की। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं सिख समाज की तारीफ करूंगा कि उन्होंने निंदा की है।
पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर क्या कहा ?
कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। आज उन्होंने इंदौर के पित्र पर्वत पर पत्रकार वार्ता के दौरान पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर यदि काम करूंगा तो उसकी स्टडी जरूर करना पड़ेगी। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति की ऊपर की खोपड़ी काम करना बंद कर देती है। इसके साथ ही सोचने समझने की शक्ति भी उसकी खत्म हो जाती है।
#इंदौर : #भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव #कैलाश_विजयवर्गीय ने #सिख समाज की तारीफ की। साथ ही #पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर बड़ा बयान दिया।@KailashOnline @advpushyamitra @BJP4MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/FvAgFt9d2G
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 21, 2023
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह विश्व में मैंने देखा है कि जो देश किसी को खत्म करना चाहता है तो वह यही करते हैं कि वहां नशा पहुंचाए और उस देश की जवानी को खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस देश की जवानी यदि खत्म होगी वह देश किसी भी हालत में बच नहीं सकता। षड्यंत्र इस प्रकार का हो रहा है और यह सही बात है कि इसमें पंजाब में नशा बड़ा है जिसमें विदेशी ताकतों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
(इनपुट – हेमंत नागले)