
गौरेला। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर बुधवार को सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 18 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही थी बस
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर बसे खैरझिटी गांव के पास यह हादसा हुआ। बता दें कि बस छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही थी, तभी अचानक खैरझिटी गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस के खलासी की मौत हो गई। घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद अनूपपुर जिले (मध्य प्रदेश) और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले (छत्तीसगढ़) के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।