ताजा खबरभोपाल

प्रदेश की आधी से ज्यादा सीटों पर नए चेहरे ढूंढ रही भाजपा

लोकसभा चुनाव के लिए सत्ता और प्रदेश संगठन के दिग्गज नेताओं को सौंपी रायशुमारी की जवाबदारी

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार अमित शाह की बैठकों के बाद पार्टी ने लोकसभा की सभी सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी शुरू कर दी है। सभी 29 सीटों पर जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश शुरू गई है, पिछले चुनाव में भाजपा ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार संभावना है कि भाजपा प्रदेश की 50 फीसदी सीटों पर नए चेहरे उतार सकती है। जीत की गारंटी के साथ उम्र का क्राइटेरिया भी रखा जा रहा है। हाईकमान के निर्देश पर सोमवार को कई शहरों में मंत्री और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को रवाना किया गया। कुछ सीटों से मंगलवार को फीडबैक लिया जाएगा।

आधा दर्जन सीटों का फीडबैक

भाजपा हाईकमान पिछले पखवाड़े छिंदवाड़ा के अलावा रिक्त घोषित 5 लोकसभा सीटों मुरैना, दमोह, होशंगाबाद, सीधी और जबलपुर पर रायशुमारी करा चुकी है। यहां से क्षेत्रीय नेताओं ने जिन नामों को लेकर अपनी पसंद बताई है उनके पैनल हाईकमान को भेजे जा चुके हैं।

इनसे पूछ रहे हैं नाम

सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व एवं वर्तमान विधायक। संगठन के राष्ट्रीय-प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी के सदस्य, मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी। महापौर-निगम अध्यक्ष, जिला, जनपद और नगर पालिका अध्यक्ष।

संबंधित खबरें...

Back to top button