
भोपाल/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा से बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा और उनके पति रिटायर IPS रघुवीर सिंह मीणा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
गुरुवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता मीणा को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून भी मौजूद रहे। बता दें कि ममता मीणा ने दो दिन पहले ही बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
बीजेपी प्रदेश महामंत्री को सौंपा था इस्तीफा
दरअसल, बीजेपी ने चांचौड़ा विधानसभा सीट से प्रियंका मीना को उम्मीदवार बनाया है, जो पूर्व विधायक ममता को पसंद नहीं आया और टिकट के विरोध में खड़ी हो गईं। साथ ही उन्होंने पार्टी के हर फोरम पर प्रत्याशी को लेकर पुर्नविचार करने को कहा गया। लेकिन, जब उन्हें लगा कि पार्टी में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही और संगठन में तवज्जो नहीं मिल रही। जिसके चलते उन्होंने 19 सितंबर को भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी को पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया था।
जो भी जिम्मेदारी पार्टी देगी मैं स्वीकार करूंगी : ममता
इधर, सियासी गलियारों में चर्चाएं चल रही थीं कि ममता आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकती हैं। गुरुवार की शाम उन्होंने पति रघुवीर मीणा के साथ दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली और चर्चाओं पर विराम लगा दिया। आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद ममता मीणा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं पूरी निष्ठा के साथ उसे निभाने की कोशिश करूंगी।
#नई_दिल्ली – #गुना जिले की #चाचौड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक #ममता_मीना और उनके पति रिटायर #IPS #रघुवीर_सिंह_मीणा ने थामा #आम_आदमी_पार्टी का दामन, #दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के सामने ली #AAP की सदस्यता, फिलहाल जिला पंचायत सदस्य हैं ममता #मीना और #रघुवीर_सिंह_मीणा… pic.twitter.com/RrClm67VyB
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 21, 2023
18 सालों से राजनीति में सक्रिय है ममता मीणा
ममता मीणा करीब 18 सालों से मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने 2005 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 13 हजार वोटों से जीता था। ममता मीणा गुना की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहीं। 2013 में ममता मीणा ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और करीब 34 हजार वोटों से जीत दर्ज की। 2022 में ममता मीणा ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता।