राष्ट्रीय

बिहार: पूर्व सीएम मांझी ने की पीएम मोदी से अपील, बिहारियों को सौंप दें कश्मीर, 15 दिनों में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा

पटना। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में बिहार के एक मजदूर की मौत के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने मजदूर की मौत के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया है। वहीं राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कश्मीर से आतंक के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से एक मांग की है।

मांझी का ट्वीट

मांझी ने ट्वीट किया कि कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाइयों की हत्या की जा रही है, जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह है कि कश्मीर को सुधारने की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए, 15 दिनों में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।

क्या है मामला

जम्मू-कश्मीर में अपने साथी के मारे जाने से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। रविवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या कर दी थी। मृतकों की पहचान बिहार निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है। इससे पहले शनिवार को भी आतंकियों ने पुलवामा और श्रीनगर में दो लोगों की हत्या कर दी थी। श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को निशाना बनाया गया था। वहीं, पुलवामा में यूपी निवासी सगीर अहमद की हत्या की गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button