क्रिकेटखेल

Women’s World Cup IND vs ENG : टीम इंडिया सेमीफाइनल की दावेदारी करेगी मजबूत, पहली जीत की तलाश में उतरेगा इंग्लैंड

महिला वर्ल्ड कप में भारत का चौथा मुकाबला बुधवार को इंग्लैंड के साथ है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक तीन मैचों में दो जीत हासिल कर चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड की टीम 3 मैच हार चुकी है। यह मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। अगर वो भारत से हार जाता है, तो वर्ल्ड कप में उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया, वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की

कब और कहां खेला जाएगा मैच ?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच वर्ल्ड कप मैच 16 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे होगा और पहली गेंद साढ़े छह बजे फेंकी जाएगी।

कहां देख सकते हैं मुकाबले ?

महिला वनडे वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए भारत बनाम इंग्लैंड मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं। इसके साथ लाइव-स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs PAK : भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया, वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत

भारत से इंग्लैंड ने 72 में से 39 मैच जीते

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 1978 से लेकर 2021 के बीच 72 मैच खेले गए हैं। इनमें से 39 मैच इंग्लैंड के नाम रहे हैं, जबकि 31 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं दो मैच बेनतीजा रहे हैं। भारतीय टीम यह मैच जीतकर अपना रिकॉर्ड भी बेहतर करना चाहेगी। भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म काफी अच्छी है और उसने दो मैच बड़े अंतर से जीते हैं। वहीं लगातार तीन हार के बाद इंग्लैंड की टीम का मनोबल गिर चुका है। भारत इसका फायदा उठाना चाहेगा।

अंकतालिका में 8वें स्थान पर मौजूद है इंग्लैंड

पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड इस टूर्नामेंट की दूसरी टीम है, जिसने अब तक कोई मैच नहीं जीता है। यही इंग्लैंड टीम पिछले विश्व कप में चैंपियन बनी थी। इस बार यह टीम तीन हार के साथ अंकतालिका में 8वें स्थान पर है। वहीं भारत ने 3 में से 2 मैच बड़े अंतर से जीते हैं और अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। अगर भारत यह मैच जीतता है तो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें: IND vs SL 2nd Test : टीम इंडिया ने जीती लगातार 15वीं सीरीज, श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 238 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप

भारत की संभावित प्लेइंग-11

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, रिचा घोष, तानिया भाटिया, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी और रेणुका सिंह।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, केट क्रॉस, सोफी एकलेस्टोन, टैश फारंट, एमी जोन्स, एमा लैम्ब, नेट स्किवर, अन्या श्रुबसोल, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी वाट।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button