ताजा खबरराष्ट्रीय

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर: तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले के फेक वीडियो केस में है आरोपी; घर की कुर्की करने पहुंची पुलिस

बेतिया। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो बना वायरल करने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार (18 मार्च) को सरेंडर कर दिया। बिहार पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि, गिरफ्तारी और कुर्की के डर से बेतिया के जगदीशपुर ओपी में मनीष ने सरेंडर कर दिया।

गुरुवार को जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

शनिवार सुबह जगदीशपुर ओपी की पुलिस मझौलिया थाना स्थित महना डुमरी गांव में मनीष के घर की कुर्की करने पहुंची। इस कार्रवाई से डरे यूट्यूबर ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने गुरुवार को ही मनीष कश्यप के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट ले लिया था। जिसके बाद से ही पटना और चंपारण पुलिस के साथ EOU की ओर से गठित एसआईटी की 6 टीमें लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।

मनीष कश्यप के बैंक खातों में जमा राशि फ्रीज

मनीष कश्यप के बैंक खातों में जमा कुल 42.11 लाख रुपए की राशि को भी फ्रीज कर दिया गया था। बिहार पुलिस के मुताबिक, SBI के खाते में 3,37,496 रुपए, IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपए, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपए। इसके अलावा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रुपए जमा हैं।

पटना में 3 मामले दर्ज

जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्यप पर पटना में 3 FIR दर्ज हैं। इनमें 2 केस तमिलनाडु विवाद पर फेक वीडियो बनाने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने दर्ज किए हैं। वहीं तीसरा केस अपनी झूठी गिरफ्तारी की बात वायरल करने को लेकर दर्ज किया गया है। इसके अलावा पश्चिम चंपारण में भी उन पर पहले से ही 7 मामले दर्ज हैं। इनमें से ही एक मामले पर शनिवार सुबह कुर्की की कार्रवाई की जा रही थी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यूट्यूब पर 6 मार्च को एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें पट्टी बांधे गए दो युवकों अनिल कुमार और आदित्य कुमार को मजदूर दिखाया गया। इस वीडियो को मनीष कश्यप के साथी गोपालगंज निवासी राकेश कुमार रंजन ने शूट किया था। जिसके बाद वीडियो की जांच करने पर सामने आया कि, वीडियो फेक है। वहीं मनीष के साथी राकेश से हुई पूछताछ के बाद पूरा मामला सामने आया।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button