ताजा खबरभोपाल

भोपाल सहित 9 शहरों में बनेंगे बड़े फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी निजात

एमपीआरडीसी ने डीपीआर का काम शुरु किया

अशोक गौतम भोपाल। भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के 9 शहरों में 17 बड़े फ्लाईओवर बनेंगे। ये फ्लाईओवर शहरों के सबसे व्यस्ततम और भीड़- भाड़ वाले चौराहों में बनाए जाएंगे। इनके निर्माण के लिए मप्र सड़क विकास निगम डीपीआर तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया है। निर्माण कार्य अगले वर्ष से शुरू होने की संभावना है। इन चौराहों और मार्गों से प्रतिदिन करीब 20 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। पीक ऑवर में यहां जाम जैसे स्थिति बन जाती है। सभी 9 शहरों में फ्लाईओवर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने करीब एक हजार करोड़ रु. जारी किए हैं। इनकी चौड़ाई करीब 7 मीटर से ज्यादा होगी, जबकि लंबाई अलग-अलग है। डीपीआर बनने के बाद निर्माण कार्यों की लागत राशि बढ़ने की संभावना है। डीपीआर बनाने एमपीआरडीसी ने एजेंसियों को 3 से 4 माह का समय दिया है। इसके बाद निर्माण लागत और फ्लाईओवर की लंबाई का वास्तविक आकलन किया जा सकेगा। फ्लाईओवर कहां बनेंगे, इसका निर्धारण कलेक्टर की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी।

इन जिलों में बनाए जाएंगे फ्लाईओवर

भोपाल: व्यापमं चौराहे से 6 नम्बर बस स्टाप तक फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 540 मीटर होगी।

  • अयोध्या बायपास से करोंद फ्लाई ओवर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 600 मीटर होगी।
  • काली परेड से अयोध्या तक छोला आरओबी बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 600 मीटर होगी।

इंदौर: देवास नाका चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 600 मीटर होगी।

  • सत्य साईं चौराहे पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 590 मीटर होगी।
  • आईटी चौराहे पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा, लंबाई 595 मीटर होगी।
  • मुसाखेड़ी चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 590 मीटर होगी

सागर: सिविल लाइन से मकरोनिया चौराहे तक फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 650 मीटर होगी

  • सोनार नदी से गदेरी नदी तक सागरद मोह मार्ग पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा, लंबाई 700 मीटर होगी।

ग्वालियर: पुराना कम्पू बस स्टैंड से गोरखी महाराज बाड़ा तक फ्लाई ओवर होगा, जिसकी लंबाई 1000 मीटर होगी

  • महलगांव और हरिशंकरपुम के बीवच अंडर पास निर्माण होगा, इसकी लंबाई 30 मीटर होगी।
  • मोहना रेलवे स्टेशन के पास फ्लाई ओवर का निर्माण होगा, जिसकी लंबाई 445 मीटर होगी

खंडवा: गणेश गौशाला चौराहा से पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 600 मीटर होगी

विदिशा: सागर-विदिशा मार्ग पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 800 मीटर होगी

धार: महू घाटा बिल्लौद स्टेट हाइवे क्रमांक 38 इंडो रामा चौरहे पर 4 लेन फ्लाईओवर बनाई जाएंगी, जिसकी लंबाई 600 मीटर होगी।

शुरू होगी अतिक्रमण-पक्के निर्माण हटाने की कार्रवाई

डीपीआर तैयार होने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। कई शहरों में जहां फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित है, वहां अतिक्रमण और निजी भूमि पर भवन और व्यावसायिक काम्प्लेक्स हैं । निर्माण एजेंसी को भूमि खाली कराने में करीब 6 माह और साल भर का समय लग सकता है।

जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे

सेतु बंधन योजना के तहत 9 शहरों में फ्लाई ओवर तैयार करने का काम एलएंडटी को दिया गया है। जल्द ही इनके निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे । आशीष सिंह, एमडी, एमपीआरडीसी

संबंधित खबरें...

Back to top button