इंदौरमध्य प्रदेश

देवास : वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले 43 लाख रुपए, आयकर विभाग को दी सूचना; देखें VIDEO

मप्र में पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देवास जिले में तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की चेकिंग का अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान एक कार में बैठे व्यक्ति की गोद में रखा झोला खोलकर देखा तो पुलिसकर्मियों की आंखें फटी की फटी रह गई। साधारण से झोले में कैश 43 लाख रुपए मिले। पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। मामले की जांच अब आयकर विभाग भी करेगा।

झोले से 43 लाख रुपए बरामद

दरअसल, देवास की नेमावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद कार से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान कार MP 09 WM 9925 को रोकने की कोशिश की तो वह मुड़ गई। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया।

कार में बैठे एक शख्स के पास से रुपए से भरा झोला बरामद हुआ। झोले में 43 लाख रुपए रखे थे। दोनों कार सवार व्यक्ति ठीक से जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस कार को नेमावर थाने लेकर पहुंची। कार में सवार दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।

आयकर की टीम ने की पूछताछ

पुलिस ने पंचनामा बनाकर आयकर विभाग इंदौर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। मंगलवार रात करीब 8 बजे इंदौर से आयकर विभाग की टीम नेमावर थाने पहुंची। टीम ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे तक जांच कर दोनों लोगों को पूछताछ की। कार में एक ड्राइवर और दूसरा मुनीम रामचंद्र गुर्जर था।

मुनीम गुर्जर ने बताया कि हमारी फर्म किसानों से बीज खरीदती है। किसानों को पैसे देने के लिए यह राशि लाए थे। मुनीम ने हरदा में व्यापारी की फर्म होने की बात कही है। उसने बताया कि वह हरदा से इंदौर रुपए लेकर जा रहा था। जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल लोकायुक्त की कार्रवाई : पंचायत सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के लिए सफाईकर्मियों से मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button