भोपालमध्य प्रदेश

बिलाबॉन्ग स्कूल के बाहर हंगामा, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन, शिक्षा विभाग की जांच टीम पहुंची

भोपाल। राजधानी के नीलबड़ स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल की साढ़े 3 साल की बच्ची के दुष्कर्म के मामले में अभिभावकों का गुस्‍सा फूटा। स्कूल के सामने गुरुवार को अभिभावकों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य भी सुबह 8 बजे से अभिभावकों के समर्थन में पहुंचे थे। काफी देर तक गेट के बाहर हंगामा किया।

स्कूल के सामने बैरिकेड्स और पुलिस की टीम तैनात

बुधवार को भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्‍कूल गेट के सामने उग्र प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल के सामने बैरिकेड्स और पुलिस की टीम लगाई गई है। स्कूल प्रबंधन भी अभिभावकों को समझाने का प्रयास करता रहा, लेकिन कुछ अभिभावक बैरिकेड्स हटाकर स्कूल के अंदर प्रवेश कर गए और स्‍कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

अभिभावकों से नहीं मिला स्कूल प्रबंधन

हंगामा कर रहे अभिभावकों का कहना है कि हमारे बच्चे इस स्कूल में सुरक्षित नहीं हैं। वे प्राचार्य से मिलने आए हैं। अभिभावकों का कहना है कि प्राचार्य उनसे मिल नहीं रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्राचार्य की है। उधर, स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को मिलने का अलग-अलग समय पर शेड्यूल जारी किया है।

गुस्साए अभिभावकों का कहना है कि वे अगले साल अपने बच्चों को यहां से निकाल लेंगे। उनका कहना है कि जब स्कूल में 1 से 2 लाख रुपए सालाना फीस देने के बाद भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं तो फिर यहां बच्चों को पढ़ाने का क्या फायदा। उन्होंने कहा कि इस साल तो बच्चों का बीच सत्र चल रहा है। अगले साल बच्चों को निकालकर दूसरे स्कूल में एडमिशन दिलाएंगे। स्कूल के सामने दो घंटे तक अभिभावक डटे रहें, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी बात सुनने अंदर नहीं बुलाया।

ये भी पढ़ें: मासूम से दुष्कर्म के मामले में CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, दोषी ड्राइवर और आया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

परीक्षा वाले ही बच्चे पहुंच रहे स्कूल

अभिभावकों का कहना है कि उनकी बच्चियां इस स्कूल में सुरक्षित नहीं हैं। फिलहाल, स्कूल में 30 से 40 प्रतिशत वही बच्चे पहुंच रहे हैं, जिनकी परीक्षाएं चल रही हैं। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल सुरक्षा के नाम पर CCTV और सुरक्षा गार्ड भी लगाए हैं। इसके बावजूद यहां बच्ची के साथ इतनी बड़ी घटना हो गई।

शिक्षा विभाग की जांच टीम ने किया स्कूल का निरीक्षण

इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जांच टीम गठित की गई है। टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी नीतिन सक्सेना के नेतृत्व में बिलाबॉन्ग स्कूल पहुंचकर निरीक्षण किया। टीम का कहना है कि अभी कुछ भी बताने योग्य नहीं है। मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है।

ये भी पढ़ें: रायसेन : NH-12 सेमरी खुर्द पर एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत, धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा; देखें VIDEO

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button