
इंदौर | अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इंदौर पुलिस एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। शहर में अब थ्री डी इमेज सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे फरार अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी आसान हो जाएगी। पुलिस के इस नए सिस्टम के तहत, फरार अपराधियों के 12 अलग-अलग एंगल से फोटो लिए जाएंगे। इन तस्वीरों का डेटा चारों डीसीपी जोन में सुरक्षित रखा जाएगा। खास बात यह है कि अगर आरोपी अपराध के बाद अपना हुलिया बदलकर देश के किसी भी कोने में छिप जाए, तो भी उसका पुलिस से बचना नामुमकिन होगा।
इंदौर में अपराध पर लगेगा लगाम, पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने चारों डीसीपी जोन को निर्देश दिए हैं कि इस थ्री डी इमेज सिस्टम को जल्द से जल्द लागू किया जाए। दरअसल, इंदौर इन दिनों अपराधियों के लिए गढ़ बनता जा रहा है। इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार नए-नए तरीके अपना रही है। थ्री डी इमेज सिस्टम से पुलिस की ताकत और बढ़ेगी और फरार आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिल सकती है।