
बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल कुछ दिनों पहले अपने घर की सीढ़ियों से गिर कर घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अब सिंगर ने अस्पताल से एक फोटो शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
सिंगर के हाथ में बंधी दिखी पट्टी
जुबिन नौटियाल ने अपना एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर बैठे दिख रहे हैं। जुबिन के एक हाथ में पट्टी बंधी हुई है और दूसरे हाथ से वो खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं।
Thank you all for your blessings. God was watching over me, and saved me in that fatal accident. I've got discharged and am recovering well.
Thank you for your never ending love and warm prayers ?. pic.twitter.com/OCP7NRkdSa
— Jubin Nautiyal (@JubinNautiyal) December 2, 2022
इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। भगवान की मुझ पर कृपा थी और उन्होंने मुझे इस खतरनाक हादसे से बचा लिया। मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और मैं ठीक हो रहा हूं। आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद”।
सेलेब्स ने किया रियक्ट
फैंस से लेकर सेलेब्स सभी जुबिन के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। नीति मोहन ने लिखा है, ‘आप जल्द स्वस्थ हों, आपको खूब प्यार।’ रैपर बादशाह ने लिखा, ‘जल्द ठीक हो जाओ भाई।’ वहीं सिंगर तुलसी कुमार ने लिखा, ‘प्यार भेज रही हूं जुबिन। अपना ख्याल रखो और जल्द ठीक हो जाओ।’
जुबिन के दाएं हाथ का हुआ ऑपरेशन
गिरने की वजह से सिंगर की कोहनी टूट गई और उनकी पसलियों में भी चोट आई है। इसके अलावा उनके सिर पर भी काफी चोट आई। गिरने के तुरंत बाद उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। चोट ज्यादा होने के कारण उनके दाएं हाथ का ऑपरेशन हुआ है। वहीं डॉक्टर्स ने उन्हें दाएं हाथ का इस्तेमाल न करने की एडवाइस दी है।
कई हिट गाने दे चुके हैं जुबिन
जुबिन अपने हालिया ट्रेंडिंग गानों “तू सामने आए,” “मानिके,” “बना शराबी” और अन्य के लिए चर्चा में रहे हैं। “रातां लंबियां,” “लुट गए,” “हमनवा मेरे,” और “तुझे कितने चाहने लगे हम,” “तुम ही आना,” “बेवफा तेरा मौसम चेहरा” जैसे इंटरनेशनल हिट के साथ लोग उन्हें वीडियो में देखना भी पसंद करते हैं। इसके अलावा भी वह ढेरों हिट नंबर्स दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें- सीढ़ियों से गिरे सिंगर Jubin Nautiyal, सिर में आई चोट; अस्पताल में भर्ती
जब जुबिन हुए थे ट्रोल
सितंबर 2022 में सिंगर जुबिन नौटियाल चर्चा में आए थे। ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड हुआ था जिसमें उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी। विवाद उनके अपकमिंग यूएस कंसर्ट को लेकर था, जिसके ऑर्गेनाइजर को खालिस्तानी मेंबर और मोस्ट वॉन्टेंड क्रिमिनल बताया गया था। इस ट्रेंड को देख लोगों ने जुबिन को एंटी नेशनल तक करार दे दिया था।
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestJubinNautiyal, आतंकवादी के साथ कर रहे हैं काम! जानें क्या है पूरा मामला