ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : ग्लोबल इनवेस्टर समिट को लेकर जबरदस्त उत्साह, 10 दिनों तक चलेगा ‘अतिथि देवो भव’ उत्सव

भोपाल। राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर समिट (GIS) को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस समिट को लेकर न सिर्फ व्यापारी वर्ग बल्कि आम नागरिक भी इसे भव्य तरीके से मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन भोपाल में होने की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए भोपाल एक साथ टीम (BEST) ने मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और सभी शहरवासियों से इसे उत्सव के रूप में मनाने की अपील की। भोपाल एक साथ टीम (BEST) एक नागरिक फोरम है।

भोपालवासी ‘अतिथि देवो भव’ की भावना से करेंगे स्वागत

टीम BEST के स्पर्श द्विवेदी ने कहा, “ग्लोबल इनवेस्टर समिट भोपाल की वैश्विक ब्रांडिंग का सुनहरा अवसर है, जिसे हर नागरिक को मिलकर सफल बनाना चाहिए।”

उन्होंने बताया कि कई नागरिक अपने घरों को होमस्टे के रूप में उपलब्ध कराकर विदेशी डेलीगेट्स और निवेशकों को भोपाल की मेहमाननवाजी से परिचित कराने के लिए आगे आए हैं। अभी तक 10 से अधिक नागरिकों ने अपने घरों में अतिथियों को ठहराने की सहमति दी है और इस संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

शहरभर में 7 दिन का रोड शो, बाइक और कार रैली का आयोजन

टीम के अजय देवनानी ने जानकारी दी कि भोपाल के व्यापारी और नागरिक अपने क्षेत्रों को सजाने की तैयारी में हैं। इसके अलावा, GIS को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने और शहर को जीवंत बनाने के लिए 7 दिनों तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई आकर्षक गतिविधियां शामिल होंगी। इसके तहत बाइक रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता, कार रैली और राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इसके साथ ही, सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए एक विशेष धन्यवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें भोपाल के नागरिक औपचारिक रूप से सरकार को धन्यवाद प्रेषित करेंगे।

निवेशकों के लिए भोपाल गाइड बुकलेट तैयार

GIS में शामिल होने वाले निवेशकों और विदेशी मेहमानों को भोपाल की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों से परिचित कराने के लिए एक विशेष बुकलेट तैयार की गई है। टीम की दिव्या अत्री ने बताया कि इस बुकलेट में भोपाल के प्रमुख शॉपिंग स्थल, पारंपरिक भोजन, घूमने लायक स्थानों की जानकारी और आवश्यक संपर्क नंबर दिए गए हैं। इस बुकलेट के कंटेंट को स्मिता राशि ने तैयार किया है, जबकि शहर के खूबसूरत फोटोग्राफ्स प्रसिद्ध फोटोग्राफर मनीष शुक्ला द्वारा दिए गए हैं।

इसके अलावा, GIS में शामिल होने वाले विदेशी डेलीगेट्स को शहर में घुमाने और सहायता प्रदान करने के लिए 50 इंग्लिश स्पीकिंग वॉलेंटियर्स की टीम भी तैनात की जाएगी।

‘वेलकम टू भोपाल’ बोर्ड लगाने की अपील

टीम के अरुण गौतम ने कहा कि भोपालवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इस आयोजन को भव्य बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने अपील की कि शहर के नागरिक और दुकानदार अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर ‘वेलकम टू भोपाल’ के बोर्ड लगाएं ताकि GIS में शामिल होने वाले मेहमानों को भोपाल की गर्मजोशी और संस्कृति का अनुभव हो।

GIS को शहरभर में उत्सव की तरह मनाने की अपील

टीम के विजय पाहुजा ने कहा कि यह आयोजन भोपाल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और सभी नागरिकों को इसे एक भव्य जश्न के रूप में मनाना चाहिए। उन्होंने देश-विदेश से आने वाले निवेशकों और अतिथियों के स्वागत के लिए भोपालवासियों से पूरे जोश और आत्मीयता के साथ आगे आने की अपील की।

ये भी पढ़ें- 79 साल की उषा रे की अनोखी मिसाल, नौकरी के साथ कर रहीं MBA की पढ़ाई, सबसे उम्रदराज मैनेजमेंट ग्रेजुएट बनने की राह पर

संबंधित खबरें...

Back to top button