ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में 10 ठिकानों पर NIA की रेड, एक महिला और उसका देवर समेत 10 को लिया हिरासत में; दिल्ली में दर्ज पुराने मामले में हुई कार्रवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की है। आज तड़के 4 बजे NIA ने 10 जगहों पर छापे मारे हैं। इस छापामार कार्रवाई के दौरान एक महिला और उसका देवर समेत 10 को हिरासत में लिया गया है। NIA के अधिकारियों द्वारा सभी से पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA को दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले से जुड़े संदिग्धों के भोपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी।

जहांगीराबाद से एक महिला और उसका देवर हिरासत में

भोपाल स्थित जहांगीराबाद NIA की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक महिला समीना और उसके देवर शोएब को भी हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, NIA को मुख्य रूप से समीना की ही तलाश थी। फिलहाल, उससे भोपाल में ही पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान मुजाहिद नाम के शख्स को भी पकड़ा है जो कि समीना का जीजा बताया जा रहा है। वो यहां किराए से रहता है।

छत्तीसगढ़ के आरोपी के निशानदेही पर एक्शन

बता दें कि कुछ समय पहले NIA छत्तीसगढ़ से भी एक आरोपी को लेकर भोपाल आई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसी की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- THE KERALA STORY IN BHOPAL : धर्मांतरण के लिए दबाव बना रही थी रूममेट, इंकार किया तो अपने फ्रेंड से कराई छेड़छाड़; बनाया बंधक

 

संबंधित खबरें...

Back to top button