
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास महू-मानपुर सड़क पर मंगलवार तड़के 4 बजे भीषण हादसा हो गया। मुंबई से आ रहे ऑयल टैंकर में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद टैंकर खड़े ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में टैंकर के ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मोहन फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक टैंकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।
कैसे हुआ हादसा ?
मानपुर पुलिस के अनुसार, थाने से 1 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र से इंदौर आ रहा तेज रफ्तार ऑयल टैंकर (MH 20 GC 2181) खड़े ट्रक में जा घुसा। इसके बाद टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। मानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने तत्काल महू छावनी परिषद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान टैंकर में बैठा ड्राइवर जिंदा जल चुका था।
#इंदौर: मानपुर थाना क्षेत्र में हाइवे मार्ग पर ऑयल टैंकर में लगी भीषण #आग। टैंकर में फंसे चालक की जलने से दर्दनाक मौत। मंगलवार तड़के की घटना। दो घंटे की मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया।#Fire #OilTanker #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/8AOtdE3Qq6
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) February 7, 2023
महू छावनी परिषद के फायर ब्रिगेड द्वारा कई बार आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर का पिछला हिस्सा बच गया है। बताया जा रहा है कि टैंकर में कैमिकल भरा हुआ था।