ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में कोरोना की व्यवस्थाओं को लेकर मॉकड्रिल, मंत्री सारंग बोले- पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

भोपाल। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल की गई। इसी क्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग स्थानीय हमीदिया अस्पताल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल की गई है। अभी तक जितने भी पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वो पूरी तरह से स्टेबल हैं उन्हें हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत नहीं है। ऑक्सीजन संयंत्र भी दुरुस्त हैं। सारंग ने कहा कि अभी कोरोना की स्थितियां बहुत विकराल नहीं हैं। प्रदेश में केंद्र के निर्देशानुसार मॉकड्रिल की गई है।

रविवार को 32 नए केस मिले

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच रविवार को 32 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। यहां 9 केस सामने आए हैं। इसके साथ ही इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम में 3 के अलावा ग्वालियर, पन्ना-सतना, रायसेन में 2-2 और दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को प्रदेश के सभी जिलों से 582 नमूनों की जांच की गई।

स्वास्थ्य विभाग की चिंता जायज!

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से दो दिन तक देशभर में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल की जा रही है। अस्पतालों में मॉकड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। ये मॉकड्रिल सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में की जा रही है।

देखा जा रहा है कि, कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐेसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता जायज है क्योंकि जिस प्रकार से देशभर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है, यदि कोरोना ने दस्तक दी तो स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए तैयार रहना होगा।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button