भोपाल। राजधानी के IISER (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च) की केमिस्ट्री लैब में भीषण आग लग गई। इससे यहां अफरा-तफरी का माहौल है। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने में बैरागढ़, गांधीनगर, चिरायु अस्पताल की करीब 15 दमकल की गाड़ियां लगी रही। गुरुवार शाम को लगी आग पर करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
दीवार तोड़कर बुझाई आग
केमिस्ट्री लैब में कई तरह के केमिकल रखे होने के कारण आग ज्यादा भड़क गई। आग बुझाने के लिए बैरागढ़ और गांधीनगर फायर स्टेशन से करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंचीं। वहीं फायर फाइटर के साथ ही खजुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। केमिकल की वजह से आग बुझाने में भी परेशानी आई। आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से बिल्डिंग की दीवार को तोड़ा गया। वहीं प्रारंभिक जांच में केमिकल रिएक्शन के कारण आग लगने का कारण सामने आया है। हालांकि, जांच के बाद ही आग लगने का सही कारण स्पष्ट होगा।
केमिकल के धुंआ से सांस लेने में परेशानी
जानकारी के मुताबिक, बकानिया भौंरी में IISER कॉलेज की लैब में बड़ी मात्रा में अलग-अलग तरह के केमिकल रखे हुए हैं। केमिकल में आग लगने की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। केमिकल के कारण उठे धुंए से सांस लेने में तकलीफ होने की बात भी सामने आई है। फायर कर्मचारियों ने बताया कि आग की वजह से धुआं ज्यादा निकल रहा था। इससे घुटन हो रही है और अंदर नहीं जा पा रहे थे। इस वजह से भी आग बुझाने मे देरी हुई।
न्यू मार्केट की से उठा धुआं
इधर, न्यू मार्केट क्षेत्र के रिहायशी इलाके के त्रिवेणी कॉम्पलेक्स में भी आग लग गई। छठें फ्लोर पर धुआं निकलते देख राहगीरों ने फायर अमले को सूचना दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।